&Quot;शादी से पहले विक्की का नाम सुना तक नहीं था&Quot;, Katrina Kaif ने अपनी लवलाइफ पर दिया बड़ा बयान
"शादी से पहले विक्की का नाम सुना तक नहीं था", Katrina Kaif ने अपनी लवलाइफ पर दिया बड़ा बयान

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ हैं। इस शो के अब तक कई एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और सभी बेहद सुपरहिट रहे हैं।

वहीं हाल ही में कॉफी विद करण (Koffee with Karan) में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आई थी और उनके साथ फिल्म फोन बूथ के कोस्टासिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी करण जौहर के शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। बता दें कि शो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी लवलाइफ के बारे में खुलासा करने वाली हैं।

Katrina Kaif ‘कॉफी विद करण’ में आई नजर

&Quot;शादी से पहले विक्की का नाम सुना तक नहीं था&Quot;, Katrina Kaif ने अपनी लवलाइफ पर दिया बड़ा बयान
“शादी से पहले विक्की का नाम सुना तक नहीं था”, Katrina Kaif ने अपनी लवलाइफ पर दिया बड़ा बयान

दरअसल पिछले साल ही कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने धूमधाम से शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कैटरीना और विक्की ने राजस्थान के एक प्राइवेट इवेंट में सात फेरे लिए थे। उनकी शादी में परिवार वालों के साथ कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। हालांकि शादी से पहले । कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की ने अपने रिलेशनशिप के बारे में किसी को नहीं बताया था।

कैटरीना नहीं जानती थी विक्की को 

&Quot;शादी से पहले विक्की का नाम सुना तक नहीं था&Quot;, Katrina Kaif ने अपनी लवलाइफ पर दिया बड़ा बयान
“शादी से पहले विक्की का नाम सुना तक नहीं था”, Katrina Kaif ने अपनी लवलाइफ पर दिया बड़ा बयान

बता दें कि करण जौहर का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) में कैटरीना (Katrina Kaif) ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों से पर्दा उठाया हैं। उन्होंने अपनी दोस्ती, रिलेशनशिप से लेकर अपनी सुहागरात तक की बातें इस शो पर की हैं। कैटरीना ने अपने पति विक्की के बारे में बात करते हुए बताया कि,

“मैं विक्की को नहीं जानती थी न ही कभी मिली थी। बस एक नाम सुना हुआ था। हालांकि जब में उनसे मिली तो उन्होंने मेरा दिल जीत लिया था। “

पहली मुलाकात में हुआ था प्यार

&Quot;शादी से पहले विक्की का नाम सुना तक नहीं था&Quot;, Katrina Kaif ने अपनी लवलाइफ पर दिया बड़ा बयान
“शादी से पहले विक्की का नाम सुना तक नहीं था”, Katrina Kaif ने अपनी लवलाइफ पर दिया बड़ा बयान

गौरतलब हैं कि पहली बार कैटरीना (Katrina Kaif) ने विक्की (Vicky Kaushal) का नाम जोया अख्तर से सुना था। यहीं नहीं बल्कि वह पहली बार जोया की ही पार्टी में विक्की से मिली थी और वहीं से दोनों के प्यार के शुरूआत हुई थी। वहीं कैटरीना (Katrina Kaif) आगे बताती हैं कि, ये सब सिर्फ मेरी किस्मत थी। इतने सारे संयोग थे कि एक समय यह सब इतना सच लगा। 

कैटरीना इन फिल्मों में आएगी नजर

&Quot;शादी से पहले विक्की का नाम सुना तक नहीं था&Quot;, Katrina Kaif ने अपनी लवलाइफ पर दिया बड़ा बयान
“शादी से पहले विक्की का नाम सुना तक नहीं था”, Katrina Kaif ने अपनी लवलाइफ पर दिया बड़ा बयान

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना (Katrina Kaif) जल्द ही फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कैटरीना के साथ पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस के अलावा कैटरीना फिल्म टाइगर 3 और मैरी क्रिसमस में भी नजर आने वाली हैं। हालांकि उनकी फिल्म फोन भूत नवंबर 4, 2022 को रिलीज होने वाली हैं। वहीं टाइगर 3, अप्रैल 23, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।

 

 

यह भी पढ़िये :

अक्षय कुमार के साथ अफेयर पर Katrina Kaif ने दिया बयान, कहा – “मैंने अक्षय कुमार के साथ…|

आलिया भट्ट की सुहागरात पर Katrina Kaif ने कह दिया कुछ ऐसा, शर्म से लाल हुए करण जौहर|