मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ हैं। अब तक इस शो के कई एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं जो सभी बेहद हिट रहे हैं। वहीं करण जौहर के अगले एपिसोड में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी फिल्म फोन भूत के कोस्टार सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं शो के दौरान कैटरीना कैफ ने आलिया भट्ट पर बड़ा बयान दिया हैं।
करण जौहर ने अपने शो का प्रोमो किया शेयर

दरअसल हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर ‘कॉफी विद करण 7’ का एक प्रोमो शेयर किया हैं। प्रोमो में ‘फोन भूत ‘ के तीनों स्टार्स इधर से उधर घूमते नजर आ रहे हैं और बैठने में काफी वक्त लगाते हैं। ऐसे में करण उन से पूछते हैं कि, क्या आप सेटल हो गए? करण के इस सवाल के जवाब में ईशान कहते हैं “हम कहीं भी जा सकते हैं।” वहीं इस के बाद करण शो में सिद्दांत से उनका लव इंट्रेस के बारे में पूछते हैं।
सिद्दांत ने खुद को बताया सिंगल
https://www.instagram.com/reel/CiHP9x6Ir4n/?utm_source=ig_web_copy_link
करण के सवाल के जवाब में सिद्दांत कहते हैं कि, “मैं इतना सिंगल हूं कि मेरे साथ रहते हुए ईशान सिंगल हो गया हैं।” इस के बाद करण ने ईशान से बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सेक्सी बैचल का नाम पूछा। तो ईशान ने अपने जवाब में करण जौहर का ही नाम लिया। इस पर करण कहते हैं कि, “मुझे कोई उस नजर से देखता नहीं हैं।”
कैटरीना ने आलिया की सुहागरात पर कहा ऐसा

करण जौहर के द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शो के होस्ट करण कैटरीना (Katrina Kaif) से पूछते हैं कि आलिया ने कहा था कि उनकी सुहागरात, सुहागरात जैसी नहीं थी, इस पर आप क्या कहना चाहती हैं? इस सवाल के जवाब में कैटरीना (Katrina Kaif) कहती हैं कि “हो सकता है उनका सुहागदिन हो।” वहीं इस बात को सुन कर वहां मौजूद सभी हंसने लगते हैं।
यह भी पढ़िये :
‘कॉफी विद करण’ में Katrina Kaif अपनी लव लाइफ पर करेंगी खुलासा, इस दिन होगा एपिसोड प्रसारित|