मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ इन दिनों खबरों में छाया हुआ हैं। अब तक शो के कई एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं जो पहले के ही एपिसोड की तरह काफी हिट रहे हैं। शो में बतौर गेस्ट एंट्री करने वालों सितारो के पर्सनल लाइफ के खुलासों की वजह से ‘कॉफी विद करण’ में लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है। वहीं हाल ही में शो का 5वे एपिसोड का प्रोमो सामने आया था।
जिसमें करीना कपूर खान और आमिर खान शिरकत करने वाले हैं। वहीं करण के अगले एपिसोड की गेस्ट कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) होने वाली हैं। उनके साथ उनकी फिल्म को कोस्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी साथ नजर आने वाले हैं।
Katrina Kaif करेंगी करण जौहर के शो में शिरकत

दरअसल करण जौहर के अगले एपिसोड में कैटरीना (Katrina Kaif) अपनी निजी जिंदगी के ऐसे खुलासे करते हुए नजर आने वाली हैं। जिन के बारे में आज तक किसी को नहीं पता हैं। वहीं शो में एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर और अपने पति के विक्की कौशल के साथ अपनी लव लाइफ से जुड़े राज का भी खुलासा करती हुई नजर आने वाली हैं। जिसमें वह बताएगी कि, वह विक्की से कैसे मिली और दोनों के बीच प्यार कैसे हुआ।
कैटरीना विक्की संग फिजिकल रिलेशन पर करेंगी बात

खबरों की मानें तो करण जौहर अपने शो में कैटरीना (Katrina Kaif) से कई सवाल करने वाले हैं। जिसमें वह उन से उनकी पर्सनल लाइफ के साथ उनके और विक्की के फिजिकल रिलेशन के बारे में पूछते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं कैटरीना भी करण के सवालों का जवाब बेबाकी के साथ देते हुए नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह अपने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर भी अपना रिएक्शन देती हुई नजर आने वाली हैं।
शादी बाद पहली बार कैटरीना ऑनस्क्रीन आएंगी नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ में एक पल ऐसा भी आएगा जब शो में विक्की कौशल का एक रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो प्ले किया जाएगा। जिसमें वह अपनी पत्नी कैटरीना (Katrina Kaif) की तारीफ करते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि यह ऑनस्क्रीन पहली बार होगा जब कैटरीना शादी के बाद दर्शकों के सामने आने वाली हैं और अपनी शादी और अपनी जिंदगी बार बात करने वाली हैं। ऐसे में इस एपिसोड का कैटरीना के फैंस को बेसब्री से इंताजर हैं।
यह भी पढ़िये :
क्या सच में मां बनने वाली हैं Katrina Kaif? ढीले स्वेटशर्ट में तस्वीरें हुई वायरल|