हिन्दी सिनेमा की दुनिया में अगर किसी पुरानी अभिनेत्री का नाम आता हैं तो वह नाम बेहतरीन अदाकारा रेखा (Rekha) का हैं। अपने जमाने की अभिनेत्रियों में रेखा ऐसी अभिनेत्री हैं जो सिर्फ साड़ियों में ही नजर आती हैं। अगर हम यह कहें की रेखा का साड़ियों से पुराना नाता हैं तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगी। किसी खास इवेंट में जाना होता है या फिर किस पार्टी में शिरकत करनी हो रेखा हमेशा ही साड़ी में ही नजर आती हैं।
Rekha स्टाइल का दीवाना हुआ बॉलीवुड

दरअसल रेखा (Rekha) अपने समय की चर्चित अभिनेत्री रह चुकी हैं। हमेशा ही अपने ट्रेडिशनल पहनावे की वजह से चर्चा में रहने वाली रेखा जहां भी जाती हैं, वहीं उनकी फोटोज लेने की लोगों के बीच होड़ सी लग जाती हैं। इतना ही नहीं बल्कि पैपराजी से लेकर पूरा बॉलीवुड तक रेखा के स्टाइल का दीवाना हैं। वहीं अब रेखा को चाहने वालों की लिस्ट में कियारा आडवानी (Kiara advani) का नाम भी शामिल हो गया हैं।
कियारा ने रेखा से ली साड़ी की प्रेरणा

बता दें कि हाल ही में कियारा से जब एक इंटरव्यू में उन से पूछा गया कि, बॉलीवुड में कौन सी अदाकारा बेहतरीन तरीके से साड़ी पहनती हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने झट से रेखा (Rekha) का नाम लिया था। कियारा (Kiara advani) ने अपने इंटरव्यू में आगे यह भी बताया कि, एक महिला को साड़ी में कैसा दिखना चाहिए, यह रेखा जी से सीखना चाहिए।
दीपिका ने की रेखा के फैशन सेंस की तारीफ

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कियारा से लेकर दीपिका पादुकोण और बॉलीवुड के कई सितारे रेखा (Rekha) के फैशन की कई अवसर पर तारीफ कर चुके हैं। दीपिका को भी रेखा की एक्टिंग के साथ उनका फैशन सेंस भी बहुत पंसद हैं। वहीं बात करें कियारा की तो आज के समय में वह अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड में कामयाबी हाासिल कर ली हैं। वह भी अक्सर अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक के कारण लोगों के बीच छाई रहती हैं।
यह भी पढ़िये :
जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान|
बिना फिल्मों में काम किए Rekha जीती है आलीशान जिंदगी, आखिर कौन उठाता है उनका खर्चा?|