Kitni-Property-Ki-Maalkin-Hai-Mrunal-Thakur
kitni-property-ki-maalkin-hai-mrunal-thakur
Mrunal Thakur: टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मृणाल ठाकुर अब एक मशहूर अभिनेत्री बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के लाखों चाहने वाले हैं. फैंस उनकी एक्टिंग, स्टाइल और उनकी अदा को बेहद पंसद करते हैं. जिसकी बदौलत मृणाल बैक टू बैक कई फिल्में कर रही हैं. अब एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं. आइए तो जानते हैं मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की कहां-कहां से कमाई होती हैं और कितनी संपत्ति जोड़ ली है?

Mrunal Thakur ने कैसे की करियर की शुरूआत?

01 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के धुले में जन्मी मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ से की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी शो  ‘कुमकुम भाग्य, अर्जुन में भी काम किया. हालांकि एक्टिंग के लिए मृणाल ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और परिवार को बिना बताए ही सीरियल में काम किया था.

किन फिल्मों में किया काम?

टीवी से बॉलीवुड में राह बनाना मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. उन्होंने कई ऑडिशन दिए और रिजेक्शन झेले. इसके बावजूद मृणाल ने कभी हार नहीं मानी. एक्ट्रेस की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘लव सोनिया’ (2018) थी, जिसमें उन्होंने मानव तस्करी का शिकार हुई एक युवा लड़की की भूमिका निभाई थी. हालांकि उन्हें असली पहचान मिली फिल्म ‘सुपर 30’ से, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ दिखाई दी थी. इसके बाद मृणाल Batla House (2019), Sita Ramam (2022), Jersey (2022), Selfiee (2023), Aankh Micholi (2023), जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आई.

कितनी है मृणाल ठाकुर की संपत्ति?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की संपत्ति 33 करोड़ हैं. एक्ट्रेस की कमाई का मुख्य सोर्स फिल्में, ब्रांड प्रोमशन, ओटीटी, इंवेट्स अपीयरेंस और सोशल मीडिया है.  मृणाल के पास कई लग्जरी कारें भी हैं. जिसमें मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास एस450 (Mercedes-Benz S-Class S450), होंडा एकॉर्ड (Honda Accord) और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी महंगी कारें शामिल हैं.

मृणाल ठाकुर की इनकम सोर्स

इनकम सोर्स / आय का जरिया विवरण अनुमानित आय (₹ प्रति वर्ष)
🎬 फिल्में (Bollywood & South) फिल्मों में एक्टिंग से मेन इनकम, प्रति फिल्म ₹2–4 करोड़ तक ₹4–6 करोड़
📺 टीवी शोज़ शुरुआती करियर में “कुमकुम भाग्य” जैसी सीरियल्स से पहचान मिली ₹50 लाख+
📸 ब्रांड एंडोर्समेंट्स लोटस हर्बल्स, लक्मे, नाइक आदि ब्रांड्स के साथ विज्ञापन डील्स ₹2–3 करोड़
📱 सोशल मीडिया प्रमोशन्स इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स और कोलैबोरेशन से कमाई ₹40–60 लाख
🏡 इवेंट्स और अपीयरेंस फीस अवॉर्ड शो, लॉन्च इवेंट्स और फैशन वॉक्स में शामिल होने की फीस ₹30–50 लाख
💼 इन्वेस्टमेंट्स / बिज़नेस प्रॉपर्टी, म्यूचुअल फंड्स और ब्रांड कोलैब में निवेश ₹1 करोड़+

ये भी पढ़ें: शादी किए बिना मां बनना चाहती हैं Mrunal Thakur, कहा – “मैं एक बच्‍चा पैदा करना चाहती हूं….

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...