बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का चर्चित चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) काफी समय से खबरों में बना हुआ था। अपने अलग कान्सेप्ट के कारण ये शो लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं। कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) में सेलेब्स के दिए बयान भी कभी-कभी विवाद का रूप ले लेते हैं, जिसकी वजह से यहां सेलेब्स भी अब सोच समझकर बोलने लगे हैं।
फैंस को भी बेसब्री से अपने पंसदीदा शो का काफी लंबे समय से इंतजार था। अब वहीं इस शो से जुड़ी एक खबरे सामने आ रही हैं, जिस से फैंस भी खुश होने वाले हैं।
Koffee With Karan 7 के 6 सीजन देखें गए टीवी पर

आपको बता दें करण जौहर (Karan Johar) का चर्चित चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) के सातवें सीजन की रिलीज डेट सामने आ गई हैं। चिट चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) इस बार टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। शो के अब तक 6 सीजन टीवी पर देखे गए हैं थे, लेकिन इस बार यह ओटीटी पर ही प्रसारित किया जाएगा।
Koffee With Karan 7 इस दिन किया जाएगा रिलीज
https://twitter.com/karanjohar/status/1538393756109778944?s=20&t=y0BGQv4MCgTk90vYTjCaFA
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) का एक वीडियो प्रोमो अपने ट्विटर अकाउंट पर रिलीज किया हैं। इस प्रोमो में शो में पहुंच चुके सितारे दिखाई दे रहे हैं। करण जौहर ने वीडियो प्रोमो को शेयर करते हुए बताया हैं कि, कॉफी विद करण 7 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होटस्टार पर 7 जुलाई को रिलीज होगा। जिसे जानने के बाद फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर हैं।
शो में कई सेलेब्स कर चुके हैं शिरकत

आपको बताते चले कि फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7 ) में अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं। इस दौरान वे सितारों से बातों ही बातों में काफी कुछ सच निकलवा लेते हैं। शो के जरिये फैंस को अपने पंसदीदा सितारो से और ज्यादा रूबरू होने का मौका मिलता हैं। शो के दौरान करण सितारो के साथ कई तरह के गेम खेलते हैं, सबसे ज्यादा सेगमेंट रैपिड-फायर राउंड पंसद किया जाता हैं, इस दौरान करण कई सितारो के मन की छिपी बातों को निकालने का काम करते हैं।
इस बार शो में देखने को मिलेंगे नए गेम

कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) अपने नए सीजन के साथ कई तरह के नए गेम भी ले कर आएगा। इस बार शो में कॉफी बिंगो, मैश्ड अप जैसे नए गेम भी होगे जो फैंस को उनके पसंदीदा सितारों के और ज्यादा करीब लाएगा। शो के प्रोमो को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।