बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इस समय एक मशहूर नाम बन चुकी हैं। उन्होंने अब तक कई हिटों फिल्मों में काम किया हैं, वह इस समय बॉलीवुड में एक जाना – पहचाना नाम बन चुकी हैं। कृति सेनन (Kriti Sanon) जहां अपने अभिनय को दिन पर दिन और ज्यादा सुधारती दिखाई दें रही हैं तो वहीं वह जिम में भी बहुत मेहनत कर रही हैं।
वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही काफी फिट भी हैं और अपनी इसी फिटनेस को बनाए रखने के लिए वह एक्सर जिम भी जाती रहती हैं। हाल ही में कृति सेनन (Kriti Sanon) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं।
Kriti Sanon ने शेयर किया वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Cfqu9VTsu42/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल हाल ही में कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर एक वीडियो शेयर किया हैं। अपनी इस वीडियो में कृति बैक को स्ट्रेच करती नजर आ रही हैं। उनकी इस वीडियो को देख कर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। कृति सेनन (Kriti Sanon) को कई लोगों ने पतला, फ्लैट तक कह दिया हैं।
सोशल मीडिया पर कृति सेनन हो रही हैं ट्रोल
आपको बता दें कि कृति सेनन (Kriti Sanon) को अपनी ही वीडियो के कारण अब बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ रहा हैं। वैसै ऐसा पहली बार नहीं हैं कि किसी एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ रहा हैं। इस से पहले भी कई बार बॉलीवुड हसीनाओं को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा हैं। इस मुद्दे पर बात करते हुए कृति (Kriti Sanon) ने एक बार अपने इंटरव्यू में कहा था कि,
“मैं जिस खासियतों के साथ पैदा हुई हूं, उसके बारे में कुछ नहीं कर सकती हूं, मैं ऐसी ही हूं ऐसी ही रहूंगी।” मुझे लगता हैं हर किसी को इस तरह की बातों का सामना करना पड़ता ही हैं। किसी ने मुझ से एक दफा कहा था कि अब इस तरह का प्रेशर नहीं रहा हैं। लेकिन मुझे लगता हैं कि इंस्टाग्राम फिल्टर आने के कारण यह प्रेशर लोगों के बीच बढ़ रहा है। अब आज के समय में हर कोई हर समय परफेक्ट लगना चाहता हैं।”
कृति इन फिल्मों में देंगी दिखाई
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन (Kriti Sanon) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिमी’ हिट रही थी। इस के बाद से ही कृति अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड की ‘आदिपुरुष’, ‘गणपत’, ‘शहजादा’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी। फिलहाल कृति सेनन (Kriti Sanon) इन फिल्मों की शूटिंग के साथ अपनी फिटनेस पर ध्यान दें रही हैं।