Posted inबॉलीवुड

बहन की शादी पर इमोशनल हुई कृति सेनन, बोलीं – 2 घरों में खुशियां…..जीजा स्टेबिन को भी कहा भाई

Kriti Sanon Got Emotional At Her Sister'S Wedding And Wrote A Special Note.

Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की इन दिनों अपनी बहन नुपुर सेनन की शादी में व्यस्त है. इस खास मौके पर वह खुश भी हैं और इमोशनल. क्योंकि एक तरफ उन्हें अपनी छोटी बहन नुपुर का घर बसने की खुशी है, तो दूसरी ओर उन्हें अपनी बहन से जुदाई का भी गम है. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं हैं, साथ ही एक लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने बताया कि घर से बहन की विदाई के बाद वह कैसा महसूस कर रही है.

Kriti Sanon ने छोटी बहन नुपुर के लिए लिखा खास पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti Sanon 🦋 (@kritisanon)

कृति सेनन (Kriti Sanon) से अपने पोस्ट में नुपुर सेनन से जुड़ी यादों का जिक्र किया. उन्होंने बताया वह सिर्फ 5 साल की थी, जब उन्होंने अपनी छोटी बहन को गोद में लिया. तब से लेकर अब तक का सफर बेहद खास रहा. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, मैं जो कुछ भी कहना चाहती हूं तुम्हारे लिए उतने शब्द काफी नहीं होंगे. अपनी छोटी बहन को दुल्हन बनते देखना बहुत ही भावुक पल रहा. कृति ने आगे कहा, जो मैं महसूस कर रही हूँ, उसे बताने के लिए शब्द कभी काफी नहीं होंगे. अभी भी यकीन नहीं हो रहा मेरी छोटी बहन की शादी हो गई.

बहन को दुल्हन के रूप में देख इमोशनल हुई कृति

कृति (Kriti Sanon) ने आगे लिखा कि, जब मैं 5 साल की थी, तब तुम्हें पहली बार अपनी बाहों में लेने से लेकर, अब तुम्हारी चादर पकड़ने और तुम्हें अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में सजे हुए देखने तक तुम्हें इतना खुश, प्यार में और अपनी ज़िंदगी का अगला और सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करते हुए देखकर मेरा दिल भर आया है, तुम्हारे लिए हमें इससे बेहतर लाइफ पार्टनर नहीं मिल सकता था. कृति ने अपने जीजा स्टेबिन के लिए भी कहा, स्टेबिन तुम 5 साल से ज़्यादा समय से हमारे परिवार का हिस्सा हो और हर गुज़रते साल के साथ हमारा रिश्ता और मज़बूत हुआ है. मैं तुमसे प्यार करती हूँ स्टेबू और मुझे पता है कि मुझे ज़िंदगी भर के लिए एक भाई और दोस्त मिल गया है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा।

बहन के बिना खाली हुआ पूरा घर

कृति (Kriti Sanon) ने आगे कहा, तुम दोनों को शादी करते और कसमें खाते देखना मेरी ज़िंदगी के सबसे इमोशनल और खूबसूरत पलों में से एक रहा है. कितनी कीमती यादें तुम दोनों को ज़िंदगी भर की खुशी और प्यार की शुभकामनाएँ. वह मेरी जान है और मुझे पता है कि वह तुम्हारी भी है.. ज़िंदगी भर के लिए! मैं सच में उसे “दूर नहीं भेज रही हूँ”, तो सेनन परिवार में तुम्हारा स्वागत है. भले ही मुझे पता है कि तुम 20 मिनट की दूरी पर रहोगी और घर आती रहोगी, लेकिन तुम्हारे बिना घर सच में खाली लगता है पर मुझे खुशी है कि अब तुम 2 घरों में खुशियाँ बाँटोगी. 

नुपुर सेनन ने पहने ऐसे ट्रांसपैरेट पैंट दिख रहा था सबकुछ, जानिए कितनी है कीमत

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...