Arman Malik: चर्चित ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दोनों बीवियों के साथ एंट्री ले ली है। लेकिन जबसे इस शो में अरमान मलिक पहुंचे हैं तभी से वो खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। हर कोई ये देखना चाहता है कि बिगबॉस के घर में कैसे ये तीनों एक साथ एडजस्ट करेंगे और कैसे अरमान अपनी दोनों बीवियों को हैंडल करेंगे। लेकिन इसी बीच अरमान की निजी जिंदगी से जुड़े एक और बड़े राज से पर्दा उठ गया है। और दिलचस्प बात ये है कि इस राज से पर्दा उठाने वाली और कोई नहीं बल्कि खुद अरमान की पहली बीवी पायल हैं।
Arman Malik कर चुके हैं तीन शादियां

अपनी दो शादियों को लेकर सोशल मीडिया पर फेमस हुए यूट्यूबर अरमान मलिक (Arman Malik) की निजी जिंदगी को लेकर अब सबसे बड़ा अपडेट सामने ये आ रहा है कि अरमान ने दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हुई हैं। इस बात का जिक्र खुद उनकी पहली बीवी पायल ने किया है। पायल का ये वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटौर रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पायल बता रही हैं कि “मैं अरमान की पहली नहीं बल्की दूसरी बीवी हूं जबकि कृतिका दूसरी नहीं बल्कि तीसरी बीवी है” साथ ही पायल बताती हैं की अरमान (Arman Malik) ने अपनी पहली बीवी को तलाक दे दिया है। पायल के बयान के मुताबिक अरमान ने पहली शादी मात्र 17 साल की उम्र में कर ली थी।
Arman Malik से अलग हो सकती हैं पायल

शो के पहले ही दिन अनिल कपूर ने अरमान (Arman Malik) और उनकी पत्नियों से कुछ ऐसे क्रिस्पी सवाल पूछे थे की ये तीनों ही इंटरनेट पर छा गए। तो वहीं अब पायल द्वारा दिए गए इस बयान के कारण तो एक हंगामा ही खड़ा हो गया है। हालांकि पायल ने अरमान से साफ साफ ये भी कह दिया है कि अगर उनकी नहीं बनेगी तो वो भी उनकी पहली बीवी की तरह ही उनसे अलग हो जाएंगी। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में पायल कह रही हैं कि “अगर मेरी और अरमान के बीच नहीं बनेगी तो मैं उनसे ज्यादा कुछ सोचे बिना अलग हो जाउंगी।
अगर कृतिका की अरमान से नहीं बनेगी तो वह भी ऐसा ही करेगी और अरमान से अलग हो जाएगी। कोई भी पूरी जिंदगी एक मजबूरी के रिश्ते में नहीं रहना चाहता। न अरमान की पहली बीवी रही और ना ही हम दोनों रहेंगे”।
बिग बॉस में क्यों आए हैं Arman Malik

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में आने के बाद से लेकर अरमान (Arman Malik) सुर्खियों में हैं। कुछ लोगों को अरमान के शो में आने से खुशी हुई है तो कई लोग अरमान की एंट्री को लेकर काफी नाराज हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगातार लोग ये दावे करते रहते थे की अरमान और उनकी पत्नियों के बीच फेक रिश्ता है, उन्होंने कॉन्टेंट के लिए ही दो शादियां की हैं, वो सिर्फ रीलस में खुश है असल जिंदगी में नहीं और भी ऐसे ही तमाम दावे। अरमान कहते हैं कि वो इन सभी दावों को खारिज करने आए हैं और साथ ही ये दिखाने आए हैं कि वो असल जिंदगी में भी काफी खुश हैं।
जेल से कभी रिहा नहीं हो सकेंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अब ये फैसला