Krk उर्फ कमाल राशिद खान की जमानत याचिका को मिली मंजूरी, जेल से जल्द होंगे रिहा
KRK उर्फ कमाल राशिद खान की जमानत याचिका को मिली मंजूरी, जेल से जल्द होंगे रिहा

फिल्म क्रिटिक और अभिनेता KRK उर्फ कमाल राशिद खान बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक में छाए हुए हैं। वहीं हाल ही में उन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि, कमाल राशिद खान की जमानत याचिका पर कोर्ट की मंजूरी मिल गई हैं। जिस के बाद उन्हें आज यानी की गुरुवार को जेल से रिहाई मिल जाएगी।

बता दें कि कमाल राशिद खान को मुंबई के ठाणे जेल में बंद किया गया था। उन्हें साल 2020 में किए गए एक आपत्तिजनक ट्वीट और साल 2019 में महिला के साथ गलत व्यवहार करने के लिए गिरफ्तार किया था। 

KRK पर एक महिला ने लगाए आरोप 

Krk उर्फ कमाल राशिद खान की जमानत याचिका को मिली मंजूरी, जेल से जल्द होंगे रिहा
Krk उर्फ कमाल राशिद खान की जमानत याचिका को मिली मंजूरी, जेल से जल्द होंगे रिहा

दरअसल 27 वर्षीय एक महिला ने कमाल राशिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। महिला ने साल 2019 में थाने में दर्ज करवाई गई अपनी शिकायत में बताया था कि, KRK ने उन्हें एक फिल्म में लीड रोल देने का वादा किया था। जिस के लिए उन्होंने महिला को अपने घर बुलाया था। ऐसे में महिला ने अपनी शिकायत में जबरन हाथ पकड़ने से लेकर अश्लील डिमांड रखने तक के इल्जाम कमाल राशिद खान पर लगाए हैं। 

KRK पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के लगे आरोप 

Krk उर्फ कमाल राशिद खान की जमानत याचिका को मिली मंजूरी, जेल से जल्द होंगे रिहा
Krk उर्फ कमाल राशिद खान की जमानत याचिका को मिली मंजूरी, जेल से जल्द होंगे रिहा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 अगस्त को अभिनेता KRK उर्फ कमाल राशिद खान को मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया था। बता दें कि दो साल पुराने यानी की साल 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने FIR दर्ज करवाई थी की दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर KRK ने अपमानजनक ट्वीट किए हैं। 

KRK ने बॉलीवुड अभिनेताओं के खिलाफ उगला जहर

Krk उर्फ कमाल राशिद खान की जमानत याचिका को मिली मंजूरी, जेल से जल्द होंगे रिहा
Krk उर्फ कमाल राशिद खान की जमानत याचिका को मिली मंजूरी, जेल से जल्द होंगे रिहा

गौरतलब हैं कि साल 2020 में अभिनेता KRK उर्फ कमाल राशिद खान ने एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर ट्वीट थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि,

“मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता। तब मैंने नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि लोग मुझे गालियां देते, लेकिन मैं पहले से जानता था कि ऋषि और इरफान जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका आने वाला हैं।”

 

 

यह भी पढ़िये :

सम्राट पृथ्वीराज में Akshay Kumar के फ्लॉप शो को लेकर KRK ने उड़ाई खिल्ली, तो यूजर्स ने लगाई जमकर क्लास|

अंतिम संस्कार में क्यों नहीं किसी को दिखाया गया सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा, KRK ने बताई वजह|