Posted inबॉलीवुड

कुंडली भाग्य: 1 दिन की इतनी फीस चार्ज करते है ‘प्रीता’ और ‘करण लूथरा’ ,जानकर होगी हैरानी

कुंडली भाग्य: 1 दिन की इतनी फीस चार्ज करते है 'प्रीता' और 'करण लूथरा' ,जानकर होगी हैरानी

टीवी का टॉप लिस्टेड धारावाहिक ‘कुंडली भाग्य’ इस समय काफी सुर्खियों में है। जी हाँ इस सप्ताह टॉप 5 में धारावाहिक ‘कुंडली भाग्य’ का नाम है। इन दिनों कई टीवी शोज को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। फिलहाल धारावाहिक ‘कुंडली भाग्य’ को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही हैं। वही इस धारावाहिक पर इन दिनों काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। इस समय करण और प्रीता की शादी और उसके बाद की रस्मों का ट्रैक चल रहा है। वहीं इस समय चर्चा है कि धारावाहिक में लीड किरदार करने वाले श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर की 1 दिन की फीस का कितना चार्ज करते है। जी हाँ इसको जानकर आप चौंक जाएंगे।

फैन फॉलोइंग भी है जबरदस्त

कुंडली भाग्य: 1 दिन की इतनी फीस चार्ज करते है 'प्रीता' और 'करण लूथरा' ,जानकर होगी हैरानी

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में ‘प्रीता’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और करण लूथरा का रोल एक्टर धीरज धूपर कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। यही वजह है कि सीरियल की टीआरपी भी बढ़ती ही जा रही है। इस बीच खबरों की मानें तो श्रद्धा और धीरज अपने एक एपिसोड की शूटिंग के लिए काफी फीस चार्ज करते है। एक रिपोर्ट के अनुसार सीरियल पर पूरी कास्ट में सबसे ज्यादा फीस एक्टर धीरज धूपर पाते हैं और दूसरे नंबर पर श्रद्धा है।

इतनी फीस चार्ज करते हैं एक्टर्स

कुंडली भाग्य: 1 दिन की इतनी फीस चार्ज करते है 'प्रीता' और 'करण लूथरा' ,जानकर होगी हैरानी

सीरियल की एक्ट्रेस श्रद्धा हर दिन का 60,000 रुपए फीस चार्ज करती हैं और सीरियल में एक्टर धीरज हर दिन का 65,000 रुपए फीस चार्ज करते है। वहीं बात की जाये श्रद्धा और धीरज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग की तो यह फीस भी कम है। वहीं कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फीस के मामले में तीसरा नंबर शो पर प्रीता की बहन सृष्टि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह का है। अंजुम की हर दिन 50,000 रूपए फीस चार्ज करती है। इस समय यह धारावाहिक टीआरपी के मामले में टॉप 5 में है।