ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि - मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ.....

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती के जरिये लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया हैं। लेकिन हाल ही में उन से जुड़ी एक खबर सामने आ रही हैं। जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया हैं। दरअसल कुछ समय पहले ही सुष्मिता सेन के अफेयर का खुलासा हुआ हैं।

Sushmita Sen ने ललित मोदी को कर रही हैं डेट

ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि - मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ.....
ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि – मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ…..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के अफेयर का हाल ही में खुलासा हुआ हैं। जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया हैं। दरअसल सुष्मिता सेन इन दिनों आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं। इस बात का खुलासा खुद ललित मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी और  सुष्मिता की कुछ तस्वीरें शेयर कर किया। शेयर की गई इन तस्वीरों में ललित मोदी और एक्ट्रेस काफी कोजी दिखाई दें रहे हैं।

ललित मोदी ने सुष्मिता संग शेयर की तस्वीरें

ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि - मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ.....
ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि – मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ…..

आपको बता दें कि ट्विटर पर शेयर की गई इन तस्वीरों में ललित मोदी और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) काफी रोमांटिक मूड में एक साथ दिखाई दें रहे हैं। सबसे खास बात यह हैं कि ललित मोदी ने एक नहीं बल्कि तीन – चार बहुत पुरानी फोटोज शेयर की हैं। जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता हैं कि सुष्मिता सेन और ललित मोदी काफी लंबे अरसे से डेट कर रहे हैं।

सुष्मिता को बताया बेटर हॉफ

ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि - मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ.....
ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि – मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ…..

आपको बता दें कि ललित मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कोजी तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा हैं कि,

“लंदन, मालदीव और सारडीनिया में परिवार संग पर बिताए। मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ। एक नई शुरुआत फाइनली”

दोनों करने वाले हैं शादी

ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि - मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ.....
ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि – मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ…..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ललित मोदी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बेटरहॉफ लिखा हैं। जिसके बाद से सभी कयास लगा रहे थे कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी की शादी हो चुकी हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही ललित मोदी ने एक और  ट्वीट किया और साथ में लिखा की दोनों ने अभी शादी नहीं की हैं, अभी वह बस डेट कर रहे हैं। दरअसल ललित मोदी के पहले ट्वीट से सबको लगा था की दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली हैं। लेकिन दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “आप लोगों की क्लैरिटी के लिए, शादी नहीं की है। फिलहाल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, और वो भी एक दिन जरूर होगा।”

सुष्मिता के रिएक्शन का हैं इंतजार

ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि - मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ.....
ललित मोदी ने Sushmita Sen संग किया अफेयर का खुलासा, बताया कि – मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ…..

वहीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की तरफ से अभी तक इस खबर पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया हैं। ऐसे में अब सभी एक्ट्रेस के ललित मोदी के पोस्ट पर रिएक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आखिरकार अब देखने वाली बात यह हैं कि सुष्मिता (Sushmita Sen) कब तक और कैसे इस खबर पर अपना रिएक्शन देती हैं। हालांकि ललित मोदी अपनी डेटिंग की खबरों पर पहले ही मुहार लगा चुके हैं।