Lara Dutta ने शादी के बाद इस खास वजह से बनाई फिल्मों से दूरी, लंबे समय बाद खुद किया खुलासा

फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी का सपना होता कि वह तरह-तरह के किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज करे।  वहीं, कई सेलेब्रिटी ऐसे भी देखें गए हैं। जिन्होंने अपने करियर की ऊंचाईयों पर पहुंचने के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) का नाम भी उस लिस्ट में शामिल है। जी हां Lara Dutta ने अपनी शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। जिसका खुलासा हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद किया है। आइये जानते है उनकी जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

Lara Dutta ने फिल्मों से लिया ब्रेक

Lara Dutta: Having More Women Filmmakers Is Bringing A Change | India Forums

Lara Dutta का नाम बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल रहा है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया है। बता दें कि फिल्मों में काम करने के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया। लेकिन शादी के बाद उन्होंने अचानक फिल्मी दुनिया से दूरी बनाते हुए खुद को इससे अलग कर लिया।  हाल ही में लारा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से की गई बातचीत के दौरान अपने फिल्मी करियर से दूरी बनाने का खुलासा किया है।

Lara Dutta Says 'She Was Tired Of Playing Hero'S Girlfriend Or Wife' | People News | Zee News

Lara Dutta ने कहा, ‘जब तक मैं अपने शुरुआती 30 के दशक में पहुंची, तब तक मैं ईमानदारी से  कह सकती हूं कि उस,  समय इंडस्ट्री एक अलग ही जगह पर थी। लारा ने बताया कि वह फिल्मों में एक्टर की गर्लफ्रेंड और पत्नी बनकर काफी थक गई थी। इसलिए उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेकर अपनी बेटी और पति के साथ समय बिताने का फैसला किया।

Lara Dutta: I'M Having More Fun Now Than I Did In My 20S As An

इसके अलावा लारा ने कहा है कि उन्होंने जानबूझकर कॉमेडी फिल्मों को चुन ताकि वह अपना और अच्छी परफॉर्म दिखा सकें। Lara Dutta ने आगे कहा, ‘फिल्म जगत ने मुझे किसी की प्रेमिका तो, किसी की पत्नी बनने के अलावा और भी बहुत कुछ दिया है। मैंने सफल और फेमस कॉमिक फिल्में करके इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी है। यह मेरी प्यारी जगह बन गई और स्क्रीन पर मुझे एक सुंदर ग्लैमरस हीरोइन बनने के अलावा और भी बहुत कुछ करने का मौका मिला है।’

‘6 सालों का काम पिछले 18 महीनों में किया’

Lara Dutta Raises The Temperature On The Sets Of Meri Hanikarak Biwi - Times Of India

बता दें फिल्मों से दूरी बनाने के बाद Lara Dutta ने अलग-अलग तीन शोज में काम किया। इस दौरान वह लारा को एक पुलिस वाले, एक सिंगल मां और एक सनकी राजा की बेटी के रूप में दिखाया गया है, जो उनके उत्तराधिकारी बनने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि, “मैंने पिछले 18 महीनों में इतना काम किया है, जो मैंने पिछले छह वर्षों में एक साथ किया है. एक कलाकार के रूप में इन वर्सटाइल किरदारों को निभाने में सक्षम होने के लिए ये एक अविश्वसनीय रूप से लिबरेटिंग समय रहा है.”

Hundred: Disney+ Hotstar Unveils New Series With Lara Dutta, April Release Date | Entertainment News

उन्होंने आगे कहा कि, “जब मैंने बाहर कदम रखने और काम करने का फैसला किया, तो ओटीटी प्लेटफार्म ने देश में एंट्री की और उनके लिए पूरे लैंडस्केप को बदल दिया।”