Nupur Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन इन दिनों अपनी शादी की वजह से चर्चाओं में हैं. रिपोर्ट्स का दावा है कि वह जनवरी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन से शादी करने वाली हैं. लेकिन सात फेरे लेने से पहले नूपुर सेनन (Nupur Sanon) ने अपनी सगाई और मैरिज प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसके बाद उनके पोस्ट पर बधाईयों की बाढ़ आ गई है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें सगाई की शुभकामनाएं दें रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच नुपुर की इंगेजमेंट रिंग पर सभी की निगाहें टीक गई है. चलिए तो जानते हैं क्या है अंगूठी की कीमत ?
Nupur Sanon ने सगाई की तस्वीरें की शेयर
View this post on Instagram
दरअसल, नूपुर सेनन (Nupur Sanon) ने इंस्टाग्राम पर कुछ सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें स्टेबिन बेन घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं. वहीं, नुपुर बहुत खुश हैं और डायमंड रिंग पहने हुए हैं. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी अपनी बहन के साथ मौजूद है. अभी तक दोनों की शादी की अफवाह मानी जा रही थी, लेकिन साल 2026 शुरू होते ही नुपुर ने सिंगर स्टेबिन बेन संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. अब जल्दी ही दोनों शादी की बंधन में बंधने जा रहे हैं.
कितनी महंगी है नुपुर की इंगेजमेंट रिंग ?
गौरतलब है कि स्टेबिन ने नुपुर को शादी के लिए प्रपोज करते हुए जो रिंग पहनाई है उसकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है. सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक यह 80 कैरेट हीरे की अंगूठी है. नुपुर की यह अंगूठी एक खूबसूरत सॉलिटेयर हीरे की अंगूठी दिखाई दे रही है, जिसमें बीच में एक बड़ा हीरा लगा है.
कब होगी शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन 11 जनवरी 2026 को सात फेरे लेंगे. शादी के सभी फंक्शन 9-11 जनवरी के बीच आयोजित होंगे. शादी के बाद 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन होगा. कपल स्टार की शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार ही शामिल होगा. हालांकि अभी तक शादी की डेट को लेकर दोनों की साइड से ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार अपने बेटी के उम्र जितनी लड़कियों के साथ करते हैं रोमांस
