Lock Upp

मुबंई, Lock UPP Anjali Arora and Azma Fallah Fight: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ‘लॉक अप’ में सीक्रेट रिवील करने के साथ-साथ कंटेस्टेंट की बॉन्डिंग और लड़ाइयां भी खूब चर्चाओं में रहती हैं। दरअसल, जैसे-जैसे यह शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे ही कंटेस्टेंट्स ने जीत की ट्राफी अपने नाम करने के लिए कमर कस ली है। ऐसे में अब एक बार फिर से जेल के दो कैदियों के बीच घमासान युध्द देखने को मिला। टास्क के दौरान शुरु हुई यह लड़ाई देखते ही देखते इतनी बढ़ गई की वो गुस्से में शब्दों की मर्यादा ही भूल बैठी।

Lockup

Lock Upp  में कैदियों के बीच हुई घमासान लड़ाई

दरअसल, यह लड़ाई ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा और उनकी राइवल कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह के बीच हुई। हालांकि अंजलि को आजमा से पंगा लेना अंजलि को महंगा पड़ा है। उन्होंने मुनव्वर का नाम लेकर अंजलि पर जमकर निशाना साधा। ये सब एक टास्क के दौरान हुआ, जब अंजलि और आजमा एक-दूसरे से बुरी तरह भिड़ गए।

Lock Upp

Lock Upp कैदी अंजलि के निशाने पर आई आजमा फल्लाह

दरअसल, लॉकअप (Lock Upp) के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया जिसमें प्रतिद्वंदियों को बताना था कि किस प्रतियोगी को शो से बाहर करना चाहते हैं और क्यों? टास्क के दौरान अंजलि ने आजमा फल्लाह का नाम लिया और उन्हें जमकर बुरा भला कहा। फिर क्या था अंजलि पर आजमा का भी गुस्सा फूट पड़ा और दोनों में जमकर घमासान हुआ।

Azma Fallah

मैं किसी के अंडरवियर तो नहीं धोती

आपको बता दें कि, आजमा का नाम लेते हुए अंजलि ने न सिर्फ उन्हें शो से बाहर करने की मांग की बल्कि उन्हें गटर, बकवास, ट्रोल और बदतमीज भी कहा। अब अंजलि की इन बातों को सुनकर आजमा भी कहां चुप रहने वाली थीं, उन्होंने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि अंजलि के कहीं ज्यादा बेहतर कंटेस्टेंट हैं। कम से कम वो किसी लड़के के करीब जाने के लिए उसके अंडरवियर तो नहीं धोती।

https://www.instagram.com/reel/Ccxwm-lLAue/?utm_source=ig_web_copy_link

 

जा मुनव्वर के अंडरवियर धो

आजमा ने अंजलि पर हमला बोलते हुए आगे कहा, ‘जा मुनव्वर फारूकी के हाथों और पैरों की मसाज कर, ताकि उसे आसानी से फिनाले तक पहुंचा सके। तू उसे हाथों-पैरों की मसाक कर फिनाले के लिए तैयार कर रही है। जा मुनव्वर के अंडरवियर धो।’ अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो से बाहर जाने का नंबर अब किसका है। क्योंकि इस टास्क के दौरान ज्यादातर लोगों ने अजमा फल्लाह को ही टारगेट किया। ऐसे में अजमा को अब एविक्शन में खुद को सुरक्षित करने का मौका नहीं मिलेगा।

Lock Upp: पहले से ही शादीशुदा कैदी के लिए धड़का Azma Fallah का दिल, बोली- शादीशुदा मर्दों में…!