Arijit Singh: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने 27 जनवरी को प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास का ऐलान किया है. सिंगर के रिटायरमेंट के बाद फैंस के साथ इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. अब इस मामले पर फेमस फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की प्रतिक्रिया सामने आई है. साथ ही उन्होंने आशिकी 2 के गाने को याद किया है. साथ ही उन्होंने अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के रिटायरमेंट पर बात करते हुए उनके फैसले को सम्मान दिया. महेश भट्ट ने आगे अरिजीत सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा?
महेश भट्टा ने Arijit Singh पर क्या कहा?
द टेलीग्राफ ऑनलाइन के साथ हाल ही में महेश भट्टा का इंटरव्यू वायरल हुआ है. जिसमें उन्होंने अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया. महेश भट्ट ने कहा, ‘अपनी कला के शिखर पर पहुंचकर कुछ स्टार्स शोर-शराबे से दूर हो जाते हैं. वे लगातार दिखावे की जगह मौन, एकांत और सत्य को चुनते हैं. अरिजीत सिंह ने भी ऐसा ही किया.’ साथ ही महेश भट्ट ने अरिजीत सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया.
अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने बीते मंगलवार की शाम को इंस्टाग्राम के जरिये अपने फैंस को रिटायरमेंट की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब से वह प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह गाना बनाने बंद नहीं करेंगे. इसके अलावा अरिजीत ने बताया कि घोषणा करने के बाद भी इस साल उनके गाने रिलीज होते रहेंगे. साथ ही वह सोलो प्रोजेक्ट्स करते रहेंगे.
अरिजीत सिंह के फैन हैं विराट कोहली, खुद ट्वीट कर कहा : मैं उनकी आवाज से.…….
