Posted inबॉलीवुड

तलाक के बाद कैसे 3 बच्चों की परवरिश करेंगी 43 साल की माही विज? एलिमनी लेने के किया इनकार 

Mahhi Vij Refused To Accept Alimony From Jay Bhanushali After Their Divorce.
Mahhi Vij refused to accept alimony from Jay Bhanushali after their divorce.

Mahhi Vij: टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) अपनी निजी जिंदगी की वजह से खबरों में छाए हुए हैं. दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिये अपने तलाक की घोषणा की है. तब से ही दोनों को लेकर इंटरनेट पर काफी बातें हो रही हैं. इसी बीच सामने आया है कि जय से तलाक लेने के बाद माही (Mahhi Vij) एलिमनी नहीं लेंगी. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि एक्ट्रेस को एलिमनी नहीं ले रही है और कैसे अपने तीनों बच्चों की परवरिश करेंगी?

Mahhi Vij ने एलिमनी लेने से किया इनकार

माही और जय (Jay Bhanushali) ने 14 साल की शादी तोड़कर आपसी सहमति से तलाक लिया है. दोनों के तीन बच्चे हैं. अब फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि तलाक लेने के बाद माही (Mahhi Vij) कैसे अपने बच्चों की परवरिश करेंगी? अब मीडिया सूत्रों की माने तो माही ने एलिमनी लेने से इनकार कर दिया है. ना ही एक्ट्रेस एक्स पति से मेंटेनेंस पैसा लेना चाहती है.

माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली ने अपने रिश्ते को काफी समय दिया था. लेकिन दोनों मिलकर भी अपना बिखरता हुआ रिश्ता नहीं बचा पाए. फिर दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने के फैसला लिया. दोनों का कहना है कि अगर सबकुछ ठीक नहीं हो पा रही है तो शांति से तलाक ले लिया जाए.

क्यों लिया दोनों ने तलाक?

करीबी सूत्रों के मुताबिक माही और जय (Jay Bhanushali) ने अपने बीच आईं दूरियों को कम करने की काफी कोशिशें की लेकिन चीजे वर्कआउट नहीं कर पाई. इस वजह से दोनों ने आखिर में तलाक लेकर ही अलग होना ठीक समझा. वही, माही (Mahhi Vij) ने अपने तीनों बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए कोई मेंटेनेंस अमाउंट लेने से भी मना कर दिया है. दोनों ही अपने बच्चों की खुशी के लिए शांति से सब चीजें खत्म करना चाहते हैं.

जानकारी के अनुसार करीबी लोगों का कहना है कि काफी सोचने-समझने के बाद ही दोनों इस फैसले पर पहुंचे हैं. माही (Mahhi Vij) और जय अब अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. फिलहाल माही विज कलर्स टीवी के नए सीरियल ‘सहर होने को है’ में दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें : माही विज और जय भानुशाली की टूटी 14 साल की शादी, दोनों बोले – ‘हमने आपने बच्चों की खुशी……’

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...