बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) इन दिनों खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। हाल ही में महिमा चौधरी के विषय में चौकाने वाली खबर सामने आई हैं। दरअसल बीते दिन पहले ही अमुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिये हताया कि महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) इन दिनों कैंसर जैसी खतरनाक बीमीरी से जूझ रही हैं।
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैं लेकिन काफी समय से वे बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन उन्होंने लोगों के दिल में अपनी एक अलग छाप छोड़ी हैं जो आज तक धुधली नहीं हुई हैं। ऐसे में आज हम अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) की उन फिल्मों के विषय में बताएंगे जिन से उन्होंने बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया।
1. परदेस

इस लिस्ट में पहला नाम जिसका आता हैं, वह हैं फिल्म ‘परदेस’। अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने फिल्म परदेस के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में महिमा के साथ शाहरूख खान भी दिखाई दिए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। साथ ही इस फिल्म के लिए महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) को फिल्मफेयर का पुरस्कार भी मिला था।