अभिनेत्री मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) एक समय पर बॉलीवुड में राज कर चुकी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2002 में फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से की थी। लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में असली पहचान फिल्म मर्डर से मिली थी। फिल्म में निभाए किरदार के जरिये हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था।
हर कोई उनकी हर फिल्म को देखन के लिए बहुत उत्साहित रहता था। हांलाकि मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के स्टारडम का समय बहुत ही छोटा रहा था। लेकिन एक बार फिर से मल्लिका सुर्खियों में छा गई हैं। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठाया हैं।
Mallika Sherawat ने बताया काला सच
![Mallika Sherawat ने इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, कहा - 'होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार.... 2 Mallika Sherawat ने इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, कहा - 'होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार....](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/07/okh4oeixkfslswso_1605185639-300x171.webp)
दरअसल हाल ही में मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने एक इंटरव्यू दिया हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा हैं कि,
“लोग सिर्फ उसकी बोल्ड इमेज के बारे में बात करते हैं। जब मैंने मर्डर फिल्म की थी तो कितने लोगों ने हंगामा मचाया। लोगों ने किस और बिकिनी सीन्स को लेकर काफी बातें की, लेकिन जो दीपिका पादुकोण ने हाल ही में गहराइयां में किया है, वह सब तो मैं 15 साल पहले कर चुकी हूं, लेकिन उस वक्त लोगों की सोच काफी छोटी थी।”
मल्लिका को किया गया मेंटली टॉर्चर
![Mallika Sherawat ने इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, कहा - 'होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार.... 3 Mallika Sherawat ने इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, कहा - 'होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार....](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/07/mallika-sherawat-1-300x158.jpg)
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, ‘उस समय इंडस्ट्री में कई लोग थे जिन्होंने मुझे मेंटली टॉर्चर किया हैं। इन लोगों ने सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर पर बात की हैं। लेकिन किसी ने भी मेरी एक्टिंग के बारे में बात नहीं की हैं। मैने अपने करियर में ऐसी फिल्में भी की हैं, जो बिल्कुल साफी सुथरी थी। इसमें सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर ‘मैंने प्यार किया के साइड इफेक्ट्स’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन किसी ने भी मेरी इन फिल्मों की बात नहीं की हैं।
एक्ट्रेसेस के साथ किया जाता था भेदभाव
![Mallika Sherawat ने इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, कहा - 'होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार.... 4 Mallika Sherawat ने इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, कहा - 'होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार....](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/07/mallika-sherawat-300x200.jpg)
एक्ट्रेसेस को करना पड़ता था समझौता
![Mallika Sherawat ने इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, कहा - 'होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार.... 5 Mallika Sherawat ने इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, कहा - 'होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार....](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/07/bollywoodaddaa.blogspot-4-300x236.jpg)
‘भट्ट साहब मुझे कहा करते थे कि मल्लिका जब तुम गिरती पड़ती हो तो लोगों को बहुत मजा आता है। और यहां पर बिना किसी बड़े स्टार की मदद के करियर नहीं बन सकता। जब तक आप किसी एक्टर के साथ कम्प्रोमाइज नहीं करेंगे तब तक वो आपके साथ काम नहीं करेंगे मेरा यह खुद का अनुभव रहा हैं। अगर कोई भी अभिनेत्री कहती है कि ये सच नहीं है तो वो झूठ बोल रहीं हैं।”
मल्लिका ने बताई आपबीती
![Mallika Sherawat ने इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, कहा - 'होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार.... 6 Mallika Sherawat ने इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, कहा - 'होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार....](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/07/Mallika-Sherawat-Fashion-Moments-4-1-300x200.jpg)
“एक बार मैं दुबई में अपने करियर की एक बहुत बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। होटल में आधी रात को एक बड़ा स्टार मेरा दरवाजा बार बार नॉक किए जा रहा था, लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला।”