मर्डर में बोल्ड सीन कर बदनाम हुई थी मल्लिका शेरावत, 12 महीने में हो गया था तलाक़..

इंडस्ट्री में दमदार अभिनय से एक्टर की पहचान बनती है! कोई भी एक्टर बॉलीवुड मे जिस किरदार से कदम रखता है. उस किरदार मे अगर वह हिट हो जाता है, तो आगे भी उसको फिल्में भी उसी तरह की ऑफर होना लगती है। कुछ अभिनेत्रियां हैं, जिनकी इमेज बोल्ड एक्ट्रेसस के रूप में होती है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं हरियाणा के गांव में पैदा होने वाली अपने दमदार अभिनय और हुस्न के दम पर बॉलीवुड में कदम रखने वाली मल्लिका शेरावत की!

मर्डर में बोल्ड सीन कर बदनाम हुई थी मल्लिका शेरावत, 12 महीने में हो गया था तलाक़..

उनकी गिनती बोल्ड एक्ट्रेसस में होती है, फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी के साथ हॉट सीन करने के बाद से ही मल्लिका बदनाम हो गई थी। यही नहीं उन्हें इसी तरह की फिल्मे में भी ऑफर होने लगी थी। आज हम बात करेंगे उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं पर –

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तय किया सफर –

मर्डर में बोल्ड सीन कर बदनाम हुई थी मल्लिका शेरावत, 12 महीने में हो गया था तलाक़..

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मो तक मल्लिका ने में काम किया है और बहुत ही कम लोगो को मालुम है कि बॉलीवुड में आने से पहले मल्लिका की शादी हो चुकी थी। मल्लिका की शादी दिल्ली के करण सिंह गिल से हुई थी जो एक पायलेट थे ,इनकी शादी 1 साल ही टिक पाई और एक ही साल में दोनों का तलाक हो गया।

शायद ही कोई जानता होगा मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है लेकिन बॉलीवुड में आने के पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। फ़िलहाल मल्लिका अब फिल्मो में नज़र नहीं आती लेकिन उनकी पहचान आज भी लोगो के दिलो और दिमाग़ में है। सूत्रों के अनुसार मल्लिका अब अपने निजी जिंदगी में व्यस्त है।

तंग आ गयी थी मल्लिका –

मर्डर में बोल्ड सीन कर बदनाम हुई थी मल्लिका शेरावत, 12 महीने में हो गया था तलाक़..

मल्लिका शेरावत ने जब इमरान हाशमी के साथ काम किया था तो मल्लिका ने कहा कि मै इस तरह की फिल्म करके खुद की नजरो में गिर गई हूँ। इस फिल्म के बाद मल्लिका की छवि एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में होने लगी और उन्हें इसी तरह की फिल्मो के ऑफर भी मिलने लगे थे जिससे मल्लिका तंग आ गई थी। हालाँकि अब वह फिल्मो में नजर नहीं आती है।