4. वरुण धवन
मशहूर निर्देशक डेविड धवन के बेटे और बॉलिवुड़ स्टार वरुण धवन ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर रियासी में हुए आंतकी हमले (Reasi terrorist attack) की निंदा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में ना केवल घायलों के लिए प्राथना की है बल्कि उन्होंने कहा की ये आंतकियों की कायरतापूर्ण हरकत है।
Devastated by the horrific attack on innocent pilgrims in Reasi. I strongly condemn this cowardly terrorist act. Praying for the departed souls. My condolences to the victims and their families.
— VarunDhawan (@Varun_dvn) June 10, 2024