Posted inबॉलीवुड

मर्दानी 3 हुई रिलीज, लेकिन रानी मुखर्जी क्यों हो रही हैं ट्रोल? जानें क्या है वजह

Mardaani 3 Has Been Released, But Why Is Rani Mukerji Being Trolled? Find Out The Reason.
Mardaani 3 has been released, but why is Rani Mukerji being trolled? Find out the reason.
Rani Mukerji: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म मर्दानी 3 की वजह से खबरों में छाई हुई है. उनकी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है. फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसके लिए एक्ट्रेस भी खूब प्रमोशन में दिन-रात लगी हुई है. इसी बीच रानी मुखर्जी को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचानी जाने वाली रानी (Rani Mukerji) का यू ट्रोल होना हर किसी के लिए हैरानी वाला है. आइए तो जानते हैं पूरा मामला क्या है ?

Rani Mukerji क्यों हुई ट्रोल?

दरअसल, रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिल्म ‘मर्दानी 3’ का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एक्ट्रेस भी अपने फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए वह इन दिनों हर पब्लिक प्लेस में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वह खुलकर महिलाओं के मुद्दों पर भी बात कर रही हैं. इसी बीच रानी ने ऐसा कुछ कह दिया है, जो कि लोगों को हजम नहीं हो रहा है. जिस वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रानी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एक घर में रहने वाले कपल के बीच बराबरी होना चाहिए.

रानी (Rani Mukerji) ने आगे कहा कि अगर पुरुष अपनी बात ऊंची आवाज़ में रख सकते हैं, तो महिलाओं को भी चुप रहने की ज़रूरत नहीं है. बेटे का व्यवहार सीधे तौर पर उसके पिता से जुड़ा होता है. पिता जिस तरह मां के साथ पेश आता है, वही संस्कार बेटे में आगे चलकर दिखते हैं. अगर पिता मां का सम्मान करता है, तो बेटा भी समाज की हर महिला के साथ सम्मान से पेश आता है.

रानी ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, यह सब हमारे घर से ही शुरू होता है. इसलिए बचपन से लड़कों को सबक सीखाना चाहिए. इसके अलाना एक्ट्रेस ने अपने बचपन का एक किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया, उन्होंने अपनी लाइफ में बस एक बार किसी लड़के को थप्पड़ मारा था. वो भी उसके बर्ताव की वजह से. हालांकि, इसके बाद रानी के बहुत से लड़के दोस्त भी रहे.

सोशल मीडिया यूजर्स रानी पर भड़के

रानी (Rani Mukerji) ने आगे हंसते हुए कहा, आप मेरे पति से पूछना मैं घर पर उनके साथ क्या करती हूं. वहीं, रानी का महिलाओं को पुरुषों पर घर पर चिल्लाने का बयान उन्हीं पर भारी पड़ रहा है. कुछ पुरूषों का उनकी बात बिल्कुल पसंद नहीं आई है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स एक्ट्रेस पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, और कह रहे हैं कि वह औरतों को भड़काने का काम कर रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस के खिलाफ बुरी-बुरी बातें कह रहे हैं.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...