Indian Actress: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं, जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग में बेहतरीन है. बल्कि अपनी खूबसूरती की वजह से भी पहचानी जाती है. हालांकि आज हम उस एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जिसमें दुनियाभर की खूबसूरत औरतों में 5वां स्थान मिला है. हाल ही में IMDB ने 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट जारी की, जिसमें पाकिस्तान की हानिया आमिर आमिर भी शामिल है. लेकिन सभी का ध्यान इंडियन एक्ट्रेस (Indian Actress) ने अपनी ओर खींचा. चलिए तो जानते हैं, कौन है यह एक्ट्रेस?
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
#DilrabaDilmurat has been named among the world’s most beautiful actresses by #IMDb,securing the 3rd spot in their 2025 list. She is the only Chinese actress to feature in the top 10, alongside global stars like Margot Robbie and Shailene Woodley. #Dilraba ‘s inclusion is a proud pic.twitter.com/Gr485HTFqt
— zobiya-cool 🇨🇳 (@bidencoolzobiya) December 7, 2025
हम जिस इंडियन एक्ट्रेस (Indian Actress) की बात कर रहे हैं, वह खूबसूरत कृति सेनन हैं. कृति की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती हैं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, सुंदरता में भी एक्ट्रेस में काफी शानदार है. लेकिन आप को यह जानकर हैरानी होगी कि कृति सेनन ने खूबसूरती में पांच विदेशी एक्ट्रेसेस को भी पछाड़ दिया है. बता दें कि 6छवें स्थान पर पाकिस्तान की क्यूट अभिनेत्री हानिया आमिर हैं. जबकि 7वें स्थान पर स्पेनिश एक्ट्रेस आना दे अर्मास हैं. 8वें स्थान पर यूनाइटेड किंगडम की एम्मा वाटसन हैं. हालांकि 9वें स्थान पर अमेरिकी अभिनेत्री एम्बर हर्ड को जगह मिली है, और आखिरी 10वें स्थान पर टर्किश अभिनेत्री हैंडी एर्सेल हैं.
कृति को कौन सा नंबर मिला?

IMDB की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में कृति सेनन (Indian Actress) चौथे नंबर पर है. कृति के अलावा चौथे स्थान पर साउथ कोरियन एक्ट्रेस नैंसी मैकडोनी है. तीसरे पर चाइनीज एक्ट्रेस दिलरबा दिलमूरत का नाम शामिल है. वहीं, दूसरे पर अमेरिकी एक्ट्रेस शैलेने वूडली. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस मार्गोट रोबी ने सब को पीछे छोड़ जगह बनाई है.
कैसा का कृति सेनन का करियर?
कृति सेनन ने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती (Heropanti) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद कृति ने कृति ने 2015 में रोहित शेट्टी की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘दिलवाले’ (Dilwale) में काम किया, जिसमें शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन भी थे. 2017 में कृति ‘बरेली की बर्फी’ (Bareilly Ki Barfi) में नजर आईं. बॉलीवुड फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म नेनोक्काडाइन में महेश बाबू के साथ भी काम किया है.
ये भी पढ़ें : Nidhi Agarwal के ऊपर एक साथ कूदे 300 आदमी, एक्ट्रेस को अपनी इज्जत बचानी हुई मुश्किल
