अयूब खान
अयूब खान (Ayub Khan) ने “मेला” (Mela) फिल्म में रूपा के भाई राम सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में राम सिंह अपनी बहन रूपा की शादी करने के लिए सेना से छुट्टी लेकर गांव आता है। लेकिन गुज्जर सिंह उसे मार देता है। अयूब खान अपने समय के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के भांजे हैं। अयूब खान अब तक कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। अयूब खान अभी भी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ें: किसी ने गले लगकर दी बधाई, तो कोई फूट-फूटकर रोया, लंका में डंका बजाने के बाद कुछ इस तरह मना टीम इंडिया के जीत का जश्न