बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपने समय के बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल थे जिनका नाम बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में आता था। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को लोग प्यार से ‘मिथुन दा’ कह कर भी बुलाते हैं। इन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत फिल्म ‘मृग्या’ से की थी।
इस फिल्म में मिथुन अहम भूमिका में दिखाई दिए थे। उनको फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर नेशनल अवार्ड पुरस्कार भी मिला था। इस फिल्म के बाद मिथुन के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं थी। अभिनेता मिथुन की लाइफ जितनी शानदार थी उतनी ही इनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल थी।
Mithun Chakraborty का कई अभिनेत्रियों के साथ रहा हैं अफेयर
आपको बता दें उस समय की मशहूर अभिनेत्रियों के साथ भी मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का नाम जुड़ चुका हैं। इसमें श्रीदेवी, रंजीता, योगिता बाली और सारिका जैसी मशहूर अभिनेत्रियां शामिल हैं। लेकिन मिथुन दा ने आगे चल कर योगिता बाली (Yogita Bali) के साथ शादी रचाई थी। लेकिन इस के बाद भी उनका अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ना बंद नहीं हुआ था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी के बाद भी मिथुन दा उस दौर की सबसे ज्यादा फेमस अभिनेत्री श्रीदेवी के प्यार में पड़ गए थे।
मिथुन और श्रीदेवी ने की थी शादी
जानकारी के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और श्रीदेवी ने सबसे छुप कर शादी भी कर ली थी। इन दोनों ने अपनी यह शादी पूरे तीन सालों तक छिपा कर रखी थी। लेकिन फिर एक दिन इनकी शादी की खबर मिथुन दा की वाइफ योगिता बाली के कान में पड़ गई। जिसके बाद इन दोनों की जिंदगी में तूफान आ गया था
योगिता बाली ने दुखी होकर की थी सुसाइड की कोशिश
उस समय मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और अभिनेत्री श्रीदेवी एक साथ कई फिल्मों में काम भी कर रहे थे। दोनों की शादी के खबर मिथुन की पत्नी योगिता बाली को हो जाने के बाद, योगिता मिथुन की बेवफाई से इतनी दुखी थी कि उन्होंने अपनी जान देना का फैसला कर लिया था और सुसाइड करने की कोशिश की थी। घर में इतना हंगामा होने के बाद मिथुन दा ने श्रीदेवी से अलग होना ही ठीक समझा था। जिसके बाद मिथुन दा ने श्रीदेवी से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे।
श्रीदेवी को कहा जाता था ‘होम ब्रेकर’
श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से रिश्ता टूटने के कुछ समय बाद फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) से शादी कर ली थी। आपको बता दें बोनी कपूर भी पहले से शादी शुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे। लेकिन इस बार श्रीदेवी बोनी कपूर के बच्चे की मां बन गई थी। इस बात का जैसे ही पता बोनी कपूर की पहली पत्नी मौनी शौरी को लगा तो उन्हें काफी गहरा सदमा लगा था। इसके बाद श्रीदेवी को ‘होम ब्रेकर’ भी कहा जाने लगा था।