More-Than-2500-Guests-Will-Attend-The-Wedding-Reception-Of-Aamir-Khans-Daughter-Ira
more-than-2500-guests-will-attend-the-wedding-reception-of-aamir-khans-daughter-ira

Aamir Khan: बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद 10 जनवरी को उदयपुर में शादी कर ली। 6 से 10 जनवरी तक उदयपुर में पांच दिनों तक चलने वाली ये भव्य शादी खूब चर्चा में रही। इस ग्रैंड शादी के बाद आज 13 जनवरी को आमिर खान अपनी लाडली के लिए एक शानदार पार्टी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस रिसेप्शन पार्टी में 2500 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे जिनमें बॉलीवुड, बिजनेस, खेल और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

मुंबई के फेमस जिओ वर्ल्ड सेंटर में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

बेहद खास होगा आमिर खान की बेटी इरा का वेडिंग रिसेप्शन, 2500 से ज्यादा गेस्ट और 9 राज्यों के खाने का मिलेगा स्वाद

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) की शादी का रिसेप्शन मुंबई के प्रसिद्ध जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में शाम 7 बजे से शुरू होगा। जहां बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां न्यूली वेड कपल को अपना आशीर्वाद देने के लिए आएंगी। खबरें हैं कि आमिर खान ने इंडस्ट्री से हर किसी को इनवाइट किया है। इस कार्यक्रम में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), अंबानी परिवार, भट्ट परिवार, देओल परिवार के अलावा कई बड़े सितारें शामिल होंगे।

2500 से ज्यादा गेस्ट और 9 तरह के व्यंजन

इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में डेकोरेशन से लेकर मेन्यू तक, हर एक चीज बेहद ही खास होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, इस वेडिंग रिसेप्शन में 2500 से ज्यादा गेस्ट शामिल हो सकते हैं। आमिर खान (Aamir Khan) ने इस ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में अपने मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिए मेनू की खास लिस्ट तैयार की है,जिसमें कुल नौ अलग-अलग राज्यों के व्यंजन शामिल हैं। ऐसा कहा जाता है कि गुजराती मेनू केंद्र स्तर पर है, जो स्वादों की एक आनंददायक श्रृंखला पेश करता है, जिसमें लखनवी और महाराष्ट्रीयन व्यंजन भी शामिल हैं। इरा खान और नुपुर शिखरे की रिसेप्शन पार्टी के लिए नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर को खास तरीके से सजाया जाएगा।

Aamir Khan हुए भावुक

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा में क्रिश्चिन वेडिंग की। वहीं बेटी की शादी के दौरान आमिर खान बेहद भावुक हो गए थे। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह रूमाल से अपने आंसू पोंछते हुए नजर आए। वहीं उनकी एक्स वाइफ रीना (Reena) भी काफी इमोशनल नजर आईं। आज आमिर ने अपनी लाडली बेटी इरा के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया है। अपनी विनम्रता के लिए मशहूर आमिर खान ने बॉलीवुड के तमाम सितारों को इसमें शामिल होने और नवविवाहित जोड़े पर अपना आशीर्वाद बरसाने का हार्दिक निमंत्रण दिया है। आमिर ने बेटी की शादी को भव्य बनाने के लिए दिल खोलकर खर्च किया है।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के सगे भाई ने रणजी में मचाया कोहराम, 150 की रफ्तार से बल्लेबाजों के तोड़े जबड़े, सिर्फ इतने रन देकर लिए 4 विकेट

Swastik Chikara Biography: स्वास्तिक चिकारा का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां