Most Charitable Celebrities: सिनेमा जगत में लगभगर हर एक्टर साल में करोड़ों की कमाई करता है. लेकिन इन में से कुछ गिने-चुने स्टार हैं जो कि हर साल गरीबों की मदद के लिए करोड़ों दान करते हैं. बेशक से ये स्टार्स कितना ही कमाई मगर वर्ष में जरूरतमंदों के लिए और सामाजिक कार्यों के लिए पैसा जरूर दान करते हैं. बॉलीवुड (Most Charitable Celebrities) से लेकर साउथ इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं. चलिए तो जानते हैं उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में जो कि परदे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी एक हीरो हैं.
Most Charitable Celebrities: हर साल करोड़ों दान करते हैं यह स्टार्स
1.महेश बाबू (Mahesh Babu)
लिस्ट में पहला नाम तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Most Charitable Celebrities) का हैं. वह हर साल लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये दान करते हैं. वह ‘महेश बाबू फाउंडेशन’ (Mahesh Babu Foundation) और रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल के माध्यम से गरीबों के लिए दान करते हैं. वे अपनी सालाना कमाई का लगभग 30% हिस्सा जरूरतमंदों के लिए देते हैं. बता दें कि महेश बाबू ने आंध्र प्रदेश (बुर्रिपलेम) व तेलंगाना (सिद्धापुरम) के गांवों को भी गोद लिया है. जिनकी सुविधा के लिए वह मोटा पैसा खर्च करते हैं.
2.अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Most Charitable Celebrities) का नाम शामिल है. खिलाड़ी कुमार इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा दान करने वाले स्टार माने जाते हैं. उन्होंने एम केयर्स फंड (₹25 करोड़), पंजाब बाढ़ राहत (₹5 करोड़), राम मंदिर निर्माण (₹3 करोड़), और मुंबई की हाजी अली दरगाह के जीर्णोद्धार (₹1.21 करोड़) जैसी जगहों के लिए करोड़ों रूपये दान किए हैं. गौरतलब है कि अक्षय कुमार हर साल करोड़ों में टैक्स भी भरते हैं.
3.शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
लिस्ट में तीसरा नाम बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान (Most Charitable Celebrities) का नाम मौजूद हैं. यूं ही शाहरूख खान को किंग कहा जाता है बल्कि वह दिल के भी राजा है. वह खान अपने मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) के माध्यम से कैंसर रोगियों को इलाज करवाते हैं. साथ ही महिला सशक्तिकरण और एसिड हमले की पीड़ितों के लिए भी हर साल मोटी रकम खर्च करते हैं.
सगाई हुई, शादी नहीं…..बॉलीवुड–साउथ के ये 5 स्टार जिनका रिश्ता बीच में ही टूट गया
