Mrunal Thakur: साल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नाम कई कारणों से सुर्खियों में रहा. लेकिन अब 2026 में भी एक्ट्रेस के ही चर्चे होने वाले हैं. दरअसल, मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की इस साल 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इन तीनों फिल्मों में ही एक्ट्रेस अलग-अलग हीरो के साथ दिखाई देगी. चलिए तो आगे जानते हैं, कौन सी हैं यह फिल्में और कब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
1. दो दीवाने सहर में
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की पहली फिल्म ‘दो दीवाने सहर’ में रिलीज होने जा रही है. संजय लीला भंसाली की यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसे रवि उदयवार डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में मृणाल के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी हीरो के लीड रोल में हैं. वहीं, 20 फरवरी 2026 को फिल्म ‘दो दीवाने सहर’ रिलीज होगी.
2. डकैत- एक प्रेम कथा
दूसरी फिल्म ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ है. मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में हैं, इस हिंदी-तेलुगु एक्शन-रोमांटिक फिल्म में अदिवि सेश लीड रोल में हैं. खास बात यह है कि शेनिल देव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुराग कश्यप भी मुख्य भूमिका में हैं. ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सामना ‘धुरंधर- पार्ट 2’ और ‘टॉक्सिक’ से होने वाला है.
3. है जवानी तो इश्क होना है
‘है जवानी तो इश्क होना है’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ वरुण धवन और पूजा हेगड़े, मनीष पॉल, जिम्मी शेरगिल, मौनी रॉय और कुब्रा सैत भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं तो रमेश तौरानी प्रोड्यूस. मृणाल ठाकुर की यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी है. जिसमें प्यार के साथ हंसी के फुहारे का भी तड़का लगेगा. ‘है जवानी तो इश्क होना है’ 5 जून 2026 को सिनेमाघरों में आने वाली है.
4. पूजा मेरी जान
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ भी दिखाई देने वाली है. मैडॉक फिल्म्स की इस फिल्म में हुमा कुरैशी भी लीड रोल में दिखेंगी. मृणाल ठाकुर और हुमा के अलावा फिल्म में विक्रम सिंह चौहान और विजय राज भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट 2022 में ही हो गई थी. लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें : 2026 इन 3 अभिनेत्रियों की किस्मत बदलेगा, बॉलीवुड में होने जा रहा है धमाकेदार डेब्यू
