सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ की बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता अपनी अदाओं से न जाने कितने लोगों को दिवाना बना चुकीं हैं. आपको बता दें कि, शो में मिस्टर अय्यर की वाइफ बबिता जी असल जिंदगी में अभी तक सिंगल हैं. गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे स्टाइलिश लेडी मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुनमुन की लाइफ में दो ऐसी घटनाएं हुईं जिससे उन्हें मर्दों से एक अजीब सी नफरत होने लगी थी. चलिए आज हम आपको उन्हीं दो शर्मनाक किस्सों के बारे में बताते हैं..
अरमान कोहली के साथ हुई थी मारपीट
ये घटना साल 2008 की है जब मुनमुन दत्ता फिल्म एक्टर अरमान कोहली को डेट कर रही थीं. खबरो के मुताबिक वेलेंटाइन्स डे के मौके पर उनके बॉयफ्रेंड अरमान ने उनके साथ मारपीट की थी. नतीजा ये हुआ कि मुनमुन और अरमान का रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया था. वैसे भी अरमान कोहली के गुस्से को हम फिल्मों के दौरान और बिग बॉस के दौरान भी देख चुके हैं.
#MeToo में बताई दर्द भरी घटना
मुनमुन दत्ता ने बीते कुछ साल पहले #MeToo में अपने जिंदगी का सबसे कड़वा अनुभव शेयर किया था।उन्होंने कहा,
“हर महिला को कभी ना कभी यौन शोषण का सामना करना पड़ता है और ये हर उम्र में होता है। बचपन में मैं पड़ोस में रहने वाले एक अंकल से डरती थी, क्योंकि जब भी वह मुझे अकेला पाते वह मुझे जकड़ लेते थे और धमकी देते थे कि मैं इस बात को छिपाकर रखूं”.
13 साल की उम्र में टीचर ने की थी शर्मनाक हरकत
इसके साथ उन्होंने कहा था,
’13 साल की उम्र में मेरे ट्यूशन टीचर ने मेरे अंडरपैंट्स में अपना हाथ डाला था. उस वक्त मैं समझ नहीं पाई कि यह बात अपने पैरेंट्स को कैसे बताई जाए, मेरे अंदर तब मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत पैदा होने लगी, क्योंकि मुझे लगता था कि यही वह अपराधी है”.