Munmun Dutta: सब टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब तक कई बार चर्चा में आ चुका है। शो से जुड़े कई विवाद सामने आते रहते हैं। अब एक बार फिर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो खबरों में बना हुआ है। वजह है शो की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) यानी बबीता जी और राज अनादकट (Raj Anadkat) यानी टप्पू। खबरें आ रही है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है।
मुनमुन दत्ता ने शेयर किया ये पोस्ट
https://www.instagram.com/p/C4dFhe_PrcV/?utm_source=ig_web_copy_link
तारक मेहता एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अपनी सगाई को खबरों को अफवाह बताया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिस पर फैंस की नजरें टिक गई हैं। मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले दो पोस्ट शेयर की, जिसमें से वह एक पोज फ्रंट कैमरा पर पोज देती हुई दिखीं तो वहीं दूसरी फोटो में वह शीशे पर बाहर का नजारा देखते हुए किस करती हुई नजर आईं। हालांकि इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा। लेकिन इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, फेक न्यूज तो चलती रहेगी। लेकिन मेरी गर्ल गैंग के साथ शाम की चाय को कोई नहीं हरा सकता।
एनर्जी नहीं करना चाहती वेस्ट – Munmun Dutta
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “यह खबर फर्जी और हास्यपद है। इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है और सच कहूं तो, मैं इस फर्ची चीज को अपनी ऊर्जा नहीं देना चाहती जो बार-बार सामने आती रहती हैं।” वहीं राज अनादकट की ओर से भी सगाई की खबरों को लेकर रिएक्शन आया। “सभी को नमस्कार, बस चीजों को साफ करने के लिए, जो खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह झूठी और निराधार है,टीम राज अनादकट।”
सोशल मीडिया पर बनें मीम
दरअसल, मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनादकट की सगाई की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया काफी एक्टिव हो गया। ऐसे में दोनों को लेकर खूब मीम भी वायरल हुए। कुछ में जेठालाल तो कुछ में अय्यर पर जोक बनाया गया। ऐसी ही एक और तस्वीर तारक मेहता का उल्टा चश्मा से सामने आई है। इस फोटो में नन्हें टप्पू को बबीता जी हल्दी लगाती हुए नजर आ रही हैं। ये फोटो तब की है जब शो में टप्पू की शादी करवाई जा रही थी। एक्स पर फोटो शेयर कर फैंस ने कमेंट करते हुए कहा – बहुत पहले ही हो गई शादी। मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की अफवाहों के बीच बबीता जी और टप्पू का ये फोटो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुई स्मृति ईरानी, बोलीं – मजबूरी में बनी तुलसी वीरानी