Munmun Dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मंनोरजन कर रहा है. साल 2008 में शो की शुरूआत हुई थी, तब से ही इसके किरदार फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. ऐसा ही एक कैरेक्टर रहा है बबीता जी का. जिनका किरदार मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने निभाया था. कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने के बाद मुनमुन अब फेमस चेहरा बन चुकी है. फैंस उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की काफी सराहना करते हैं. वहीं, आज हम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे.
Munmun Dutta ने शादी पर क्या कहा?
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेबाकी से बात की. उन्होंने प्यार, ब्रेकअप और शादी जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी सोच रखी. जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो मुनमुन ने कहा कि उन्हें प्यार से बेहद लगाव है, लेकिन फिलहाल वह इस बात को लेकर पूरी तरह तय नहीं हैं कि शादी करनी है या नहीं. उनका मानना है कि अगर किस्मत में शादी लिखी होगी तो वह वक्त आने पर जरूर होगी.
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने यह भी साफ किया कि वह उन लोगों में से नहीं हैं जो शादी के पीछे भागते हैं. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही अपनी जिंदगी को अपने तरीके और अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि बचपन से उनके मन में न तो किसी खास तरह के पति का सपना रहा है और न ही किसी शादी को लेकर कोई कल्पना
