Arun Govil: आज पूरा देश मिलकर अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के विराजमान होने का जश्न मना रहा है। हर तरफ राम नाम की लहर दिखाई दे रही है। आजादी के 76 साल बाद भी जहां देश का एक धड़ा, धर्म के नाम पर बांटने की जद्दोजहद में जुटा रहता है, वहीं असली हिंदुस्तान भी बसता है, जहां सर्वधर्म का सम्मान होता है। देश को बांटने की चाहत रखने वालों को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए। इस वीडियो में एक मुस्लिम परिवार है, जो टीवी के राम अरुण गोविल (Arun Govil) की झलक देखकर करुणा से भर गया है और उनके साथ फोटो क्लिक करवा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पुराने वीडियो की लोग फिर से तारीफ कर रहे है।
Arun Govil को भगवान राम का मिलता है दर्जा
रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayana) का क्रेज आज भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है। इससे जुड़े पात्र जहां भी दिख जाते हैं, सभी भीड़ लगाकर उनसे आशीर्वाद लेने लग जाते हैं। फिर चाहे राम का रोल करने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) हों या फिर सीता बनीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia)। 90 के दशक में तो इनको घर-घर में पूजा जाता था और अब भी वैसा ही कुछ सीन देखने को मिलता है। जहां भी ये दोनों जाते हैं, लोग पैरों में गिरकर आशीर्वाद लेने लगते हैं।
अरुण गोविल को देख रोने लगा मुस्लिम परिवार
बता दें कि टीवी के राम अरुण गोविल (Arun Govil) जहां जाते हैं लोग उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने लग जाते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जोकि थोड़ा पुराना है। अरुण गोविल को देख एक मुस्लिम शख्स इतना इमोशनल हो गया कि वह रोने लगा। मुस्लिम परिवार ने जैसे ही अरुण गोविल को देखा वह उत्साहित हो गए और वीडियो और फोटो खींचने लगे। मुस्लिम परिवार ने एयरपोर्ट पर अपने बीवी-बच्चों को अरुण गोविल के साथ खड़ा करके फोटो क्लिक करवाए। इस वीडियो में मुस्लिम शख्स के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है और उनकी आंखों में आंसू आ गए हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
अरुण गोविल (Arun Govil) के इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं एक ने लिखा, ‘मैं भले ही मुसलमान हूं लेकिन मैं धर्म की इज्जत करता हूं।’ एक और ने लिखा, ‘मैं मुसलमान हूं और मैंने पूरी भगवद गीता पढ़ी है। चारों वेद पढ़े हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हम हमेशा से ही ऐसा भारत देखना चाहते हैं।’ एक ने लिखा, ‘ये है असली भारत।’ एक और ने कहा, ‘इस वीडियो में कोई धर्म नहीं है तो बस पूर्ण श्रद्धा और आनंद का अनुभव।’
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में छाई आलिया भट्ट, पहनी ऐसी अनोखी साड़ी, जो बताती है रामायण की पूरी कहानी