Naagin 7 Star Cast: टीवी सीरियल ‘नागिन’ सालों से दर्शकों का मंनोरजन कर रहा है. अब तक 6 सीजन प्रासरित हो चुके हैं, जो कि बेहद हिट रहे. अब लंबे इंतजार के बाद ‘नागिन’ अपने सातवें सीजन (Naagin 7 Star Cast) के साथ दस्तक दे चुका है. सीरियल में एक साथ कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं. इस बीच ‘नागिन’ की स्टार कास्ट को लेकर चर्चा होने लगी है. शो में किसने क्या किरदार निभाया है. चलिए तो आगे जानते हैं विस्तार से…..
1.प्रियंका चाहर चौधरी
लिस्ट में पहला नाम ‘नागिन’ के 7वें सीजन (Naagin 7 Star Cast) की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी का हैं. एक्ट्रेस एकता कपूर के शो में इस बार इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा रही हैं. प्रियंका अनंत कुल की नागरानी अनंता की भूमिका में नजर आ रही हैं. अनंता के पास कई शक्तियां हैं, लेकिन उसे इस बात का अहसास नहीं है. लेकिन अगले एपिसोड में अनंता अपनी शक्तियों को पहचानेंगी.
2.ईशा सिंह
बिग बॉस फेम पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा सिंह भी ‘नागिन 7’ (Naagin 7 Star Cast) में अहम भूमिका में दिखाई देंगी. शो में ईशा अनंता (प्रियंका चाहर) की बहन का किरदार निभा रही है. ‘नागिन 7’ में ईशा एक बेबाक लड़की है.
3. तेजस्वी प्रकाश
‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश लीड एक्ट्रेस थी. अब वह ‘नागिन 7’ में भी अहम भूमिका में हैं. दरअसल, पिछले सीजन तेजस्वी ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था. अब वह इसी रोल में कैमियो कर रही हैं. गौरतलब है कि नागिन 7’ (Naagin 7 Star Cast) के पहले एपिसोड में प्रगति जिस बच्ची काे मरने से पहले जन्म देती है, वही बड़ी होकर ‘नागिन 7’ की अनंता बनती है.
4. नमिक पॉल
लिस्ट में चौथा नाम नमिक पॉल का है. नागिन 7’ (Naagin 7 Star Cast) में अभिनेता अहम भूमिका में हैं. उन्होंने शो में आर्यमन का किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स है कि सीरियल में नमिक एक ड्रैगन के किरदार में दिखाई दे सकते हैं.
5.करण कुंद्रा
‘नागिन 7’ (Naagin 7 Star Cast) में करण कुंद्रा भी अहम किरदार में हैं. करण ने शो में डॉ. तुषार सिन्हा का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, शो में एलिस कौशिक, बीना बनर्जी, रुही चतुर्वेदी जैसे मशहूर स्टार्स भी दिखाई देने वाले हैं.
