साउथ सुपरस्टार नागर्जुन के बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और साउथ की सुपरहिट अभिनेत्री सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) पिछले काफी समय से अपने तलाक के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। तलाक के बाद से ही दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं और अपनी – अपनी जिंदगी में काफी बिजी हैं।
सामंथा जहां इन दिनों अपने करियर पर फोकस कर रही हैं तो वहीं नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) एक बार फिर से किसी और के प्यार में पड़ गए हैं। तलाक के बाद से ही जहां सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) अकेले ही अपना जीवन बिता रही हैं, वहीं नागा चैतन्य ने अपनी लाइफ में एक बार फिर से अपने प्यार की तलाश कर ली हैं।
Naga Chaitanya को देखा गया इस अभिनेत्री के साथ
दरअसल इन दिनों नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के प्यार की खबरें चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में नागा चैतन्य को अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के उनके नए घर में साथ देखा गया हैं। इसके बाद से ही खबरों का बाजार गर्म हो गया हैं, लोग कयास लगा रहे कि दोनों एक – दूसरे को डेट कर रहे हैं।
दोनों साथ में हैं बेहद खुश
जानकारी के अनुसार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने जुबली हिल्स में अपने लिए एक नया घर खरीदा हैं। इसी घर में उनके साथ अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला को उनके साथ बहुत ही कंफर्टेबल देखा गया हैं। इस दौरान वह शोभिता को अपना को शानदार घर दिखा रहे थे और दोनों साथ में बेहद खुश लग रहे थे। इसके बाद दोनों को एक साथ कार में जाते हुए भी देखा गया। मीडिया में इन दोनों की विषय में ऐसी खबरें आने के बाद से ही इनके अफेयर के कयास लगाए जा रहे हैं।
नागा और सामंथा ने शादी के इतने सालों बाद लिया तलाक
वहीं अभी तक नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और अभिनेत्री शोभिता ने इन खबरों पर अब तक कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को ग्रैंड वेडिंग की थी। इनकी शादी के चर्चे पूरी दुनिया में हुए थे। जितने शानदार तरीके से इनकी शादी हुई थी लेकिन उतनी ज्यादा टिक नहीं पाई, शादी के चार साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया।