साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) लोगों के बीच अपने एक्शन और अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने साउथ सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। बता दें कि चेन्नई में जन्में नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को वेटरन एक्टर अक्किनेनी नागेश्वर राव के घर हुआ था।
नागार्जुन ने अपने करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी। वह फिल्म सुदीगुंडालु में अपने पिता के साथ नजर आए थे।
Nagarjuna Akkineni को बचपन से था एक्टिंग का शौक
दरअसल नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) को अपने बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उनके पिता भी चाहते थे कि उनका बेटा एक दिन बहुत बड़ा एक्टर बने। बता दें कि नागार्जुन ने अपनी स्कूली पढ़ाई होने के बाद मिशिगन से मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की थी।
अपने करियर में अब तक कई फिल्मों में किया काम
नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) ने अपने करियर की शुरूआत बतौर लीड एक्टर साल1986 में साउथ सिनेमा से की थी। उनकी इस फिल्म को लोगों की काफी सराहना मिली थी। जिसके बाद नागार्जुन ने के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं रही। उन्होंने साउथ की एक से बढ़ कर एक फिल्म में काम किया। नागार्जुन ने अब तक अपने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया हैं। लेकिन सब से खास बात यह हैं कि फिल्म ‘दयालु’ में नागार्जुन का पूरा परिवार एक साथ नजर आया था।
फिल्म में पूरा अक्किनेनी परिवार एक साथ आया नजर
साउथ सिनेमा की फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) के पिता एएनराव, बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और अखिल नजर आए थे। फिल्म में साथ में उनकी बहू सामंथा भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी था। हालांकि नागा चैतन्य और सामंथा का अब तलाक हो गया हैं। बता दें कि नागार्जुन अभिनेता के अलावा प्रोड्यूसर, टेलीविजन प्रेजेंटर और एंत्रप्रेन्योर भी हैं। जिन से उनकी कमाई करोड़ों में होती हैं। वहीं उनकी पत्नी नॉन गवर्मेंनट ऑर्गनाइजेशन ब्लू क्रॉस ऑफ हैदराबाद के को-फाउंडर हैं।
इतने करोड़ के मालिक हैं नागार्जुन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) लगभग 800 करोड़ प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उन्हें स्पोर्ट्स में काफी इंटरेस्ट हैं और वह मुंबई मास्टर्स टीम के को-ऑनर भी हैं। फिलहाल नागार्जुन बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा आलिया, रणबीर और अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़िये :