बॉलीवुड के लीजेंड्री अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपनी फिल्मों के लिए के लिए जाने जाते हैं पर्दे पर वह जब भी आते थे तो लोग उनकी अदाकारी देख के मदहोश हो जाते थे। लेकिन अपनी एक्टिंग के साथ नाना पाटेकर (Nana Patekar) मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ अपने अफेयर के कारण भी लोगों के बीच काफी मशहूर थे।
हालांकि दोनों के इस रिश्ते को कभी एक नाम नहीं मिल सका। वहीं आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये नाना पाटेकर (Nana Patekar) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के अफेयर के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
Manisha और नाना इस फिल्म में साथ आए नजर

दरअसल नाना पाटेकर (Nana Patekar) और मनीषा कोइराला फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ (Khamoshi The Musical) की शूटिंग के दौरान एक – दूसरे से मिले थे और फिल्म के शूटिंग के समय ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में नाना और मनीषा (Manisha Koirala) ने बाप-बेटी के रोल में नजर आए थे।
दोनों के अफेयर ने बटोरी सुर्खियां

हालांकि बाप – बेटी के रोल में भी नाना पाटेकर (Nana Patekar) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को एक – दूसरे से प्यार हो गया था। वहीं कुछ समय बाद दोनों फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ में भी एक साथ नजर आए। खबरों की मानें तो इस फिल्म के साथ ही नाना और मनीषा (Manisha Koirala)के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में भी होने लगी थी।
नाना से शादी करना चाहती थी मनीषा

बता दें कि उस समय नाना पाटेकर (Nana Patekar) आपसी अनबन की वजह से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे और इस वजह से उनकी नजदीकियां और ज्यादा मनीषा से बढ़ गई थी। हालांकि रिलेशनशिप के कुछ समय बाद ही मनीषा (Manisha Koirala) नाना पाटेकर पर शादी के लिए भी दबाव बनाने लगी थी। लेकिन वह अपनी पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहते थे। इस बात से नाराज होकर एक्ट्रेस ने आखिर में नाना से अलग होना ही ठीक समझा।
मनीषा बनी एक कैंसर सर्वाइवर

वहीं अपने एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने खुलासा किया था कि,
“मैं मनीषा को बहुत मिस करता हूं, मैं अपने आंसू नहीं रोक पाता हूं जब देखता हूं कि उन्होंने अपने साथ क्या कर लिया हैं। मेरे पास कहने को कुछ नहीं हैं।”
बहरहाल मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) एक कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने नेपाली बिजनेस मैन सम्राट दहल से अपने करियर की पीक पर शादी की थी। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिन चल सकी और महज दो साल में मनीषा का तलाक हो गया।
यह भी पढ़िये :
‘The Kashmir Files’ फिल्म को लेकर Nana Patekar ने कह दिया कुछ ऐसा खड़ा हुआ बखेड़ा|
मनीषा कोइराला के हीरो Vivek Mushran का इतना बदल गया हैं लुक, फैंस देख कर बोले ‘कौन हैं ये’|