Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी
Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी

बॉलीवुड (Bollywood) में सितारो के रिलेशनशिप  की खबरें वैसे तो काफी आम हैं। बॉलीवुड के यह सितारे अपने रीलेशनशिप की वजह से भी खबरों का हिस्सा बने रहते हैं। फिल्मों के कारण इन्हें आपस में एक साथ काफी वक्त बिताना पड़ता हैं, जिसके कारण इन्हें आखिर में प्यार हो ही जाता हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा होना अक्सर आम बात हैं। आज हम एक ऐसी ही अभिनेत्री के विषय में बात करने वाले हैं,  जिसको अपने ही कोस्टार से प्यार हो गया था।

नरगिस ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में किया था काम

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी
Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी

80 के दशक की बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस (Nargis) का नाम उस समय की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल था। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत महज 6 साल की उम्र में ही की थी। नरगिस (Nargis) ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं, लोग उनकी खूबसूरती के दिवानें थे। आज के समय में भी नरगिस का नाम उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए याद किया जाता हैं।

नरगिस ने सुनील दत्त से की थी शादी

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी
Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी

बात करें नरगिस की निजी जिंदगी के बारें में तो, उनकी लव लाइफ किसी फिल्म से कम नहीं थी। नरगिस (Nargis) अपनी फिल्म के ही कोस्टार राज कपूर से बेइंतहा प्यार करती थी लेकिन उनकी शादी सुनील दत्त से हुई

नरगिस और राजकपूर की मुलाकात हुई थी फिल्म सेट पर

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी
Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी

बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस (Nargis) और राज कपूर ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था। इनके बीच की कैमस्ट्री बड़ें पर्दे पर आग लगा देती थी। दर्शक इन्हें एक साथ देखने के लिए बेताब रहते थे। वहीं असल जिंदगी में भी दोनों स्टार्स की कैमस्ट्री लाजवाब थी। नरगिस और राजकपूर की मुलाकात फिल्म ‘अंदाज’ के सेट पर हुई थी और उस समय नरगिस बॉलीवुड का एक जाना – माना नाम बन चुकी थी। धीरे – धीरे दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और कुछ ही समय में दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आ गए।

दोनों का रीलेशनशिप रहा था कई सालों तक

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी
Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी

नरगिस (Nargis) और राज कपूर के बीच समय के साथ इनका प्यार और गहराता चला गया। लेकिन इनके प्यार के बीच एक रूकावट थी क्योंकि राज कपूर पहले से शादी शुदा थे। जिसके कारण इन दोनों का रिश्ता करीब 9 साल बाद हमेशा के लिए खत्मा हो गया।

नरगिस की मुलाकाल हुई थी सुनील दत्त से

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी
Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी

राजकपूर से रिश्ता खत्म होने के बाद नरगिस (Nargis) की जिंदगी में सुनील दत्त ने एंट्री ली थी। इन दोनों की मुलाकात एक रेडियो स्टेशन में हुई थी, इस दौरान दोनों ने पहली बार एक दूसरे को देखा था। इनकी दूसरी मुलाकात फिल्म ‘दो बीघा’ के सेट पर हुई थी। उस समय सुनील दत्त फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रग्ल कर रहे थे, लेकिन साल 1957 में ‘मदर इंडिया‘ में दोनों को एक साथ काम करने का मौका मिला।

नरगिस और सुनील दत्त ने 1958 में की थी शादी

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी
Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी

जानकारी के मुताबिक फिल्मों में आने से पहले ही सुनील दत्त नरगिस (Nargis) को पंसद करते थे। फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। इन दौरान ही एक दिन सेट पर आग लग गई थी, जिसमें एक्ट्रेस फंस गई थी। नरगिस को आग से बचाने के लिए सुनील दत्त ने अपनी परवाह किए बिना आग में छंलाग लगा दी थी। जिसके बाद इनका प्यार परवान चढ़ा था और साल 1958 में दोनों ने शादी रचा ली थी।

नरगिस की शादी से टूट गए थे राजकपूर

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी
Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी

हालांकि, नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर ने राजपकपूर को झकझोर के रख दिया था। एक इंटरव्यू में राजकपूर की पत्नी कृष्णा कपूर ने खुलासा किया था कि, वह रोज रात को शराब पीकर आते थे और बाथटब में गिरकर रोते रहते थे। खबरें तो यहां तक भी थी कि राज कपूर सिगरेट से खुद को दागते थे, ताकि वह यह समझ पाए कि उनका और नरगिस (Nargis) का रिश्ता अब हमेशा के लिए खत्म हो गया हैं।

नरगिस ने कैंसर के कारण गंवा दी थी जिंदगी

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी
Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी

वहीं साल 1981 में नरगिस (Nargis) ने कैंसर के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया था। जब यह खबर राज कपूर को मालूम हुई तो उन्हें गहरा सदमा लगा था जिसके कारण वह पहले तो हंसे उसके बाद रोने लगे।