शादी के महज 4 महीने में ही जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बनने पर Nayanthara और विग्नेश पर उठे सवाल, तमिलनाडु सरकार ने दिए जांच के आदेश
शादी के महज 4 महीने में ही जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बनने पर Nayanthara और विग्नेश पर उठे सवाल, तमिलनाडु सरकार ने दिए जांच के आदेश

साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री नयनतारा  (Nayanthara) इन दिनों मां बनने की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है। दरअलस  9 अक्टूबर को नयनतारा और उनके पति फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया के जरिये जुड़वां बच्चों के माता – पिता बनने की जानकारी साझा की है।

इस खबर के सामने आने के बाद से ही नयनतारा (Nayanthara) के फैंस खुशी से झूम रहे हैं। हालांकि मां बनने की वजह से अभिनेत्री शक के घेरे में भी आ गई हैं।

Nayanthara और विग्नेश शिवन बने माता – पिता

दरअसल अभिनेत्री नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वा बच्चों के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कपल बेहद ही खुश लग रहा हैं। वहीं फैंस ने भी नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश की माता – पिता बनने की ढेरों बधाई दी है।

लेकिन शादी के चार महीने बाद ही नयनतारा के मां बनने पर अब सवाल उठने लगे है। अब माना यह जा रहा है कि नयनतारा और विग्नेश के अचानक पेरेंट्स बनने पर जांच की जाएगी।

शादी के 4 महीने बाद ही पैरेंट्स बनने पर उठे सवाल

बता दें कि नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने हैं। अब इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया है। क्योंकि काननू के अनुसार, साल 2022 जनवरी तक देश में सरोगेसी गैरकानूनी करार कर दी गई थी। वहीं एक ऐसे ही मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने कहा था कि,

 ‘”इस मामले में जांच की जाएगी और सरकार कपल से जवाब भी मांगेगी। सरोगेसी अपने आप में ही बड़ा बहस का मुद्दा है, कानून लोगों को सरोगेसी का सहारा लेने की तभी इजाजत देता है जब वो 21 वर्ष से अधिक और 36 वर्ष से कम आयु के हो। इसमें भी परिवार की मंजूरी ली जाती है।”

सिनेमाजगत की बड़ी हस्तियों ने की शादी में शिरकत

बहरहाल, अभी तक इस मामले पर नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने इसी साल 2022 जून में धूमधाम तरीके से शादी की थी। दोनों की शादी में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारें शामिल हुए थे। इतना ही नहीं बल्कि नयनतारा और विग्नेश की शादी में बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान ने भी शिरकत की थी।

 

यह भी पढ़िये

शादी के बाद से ही Nayanthara और विग्नेश की हनीमून तस्वीरों का नहीं थम रहा सिलसिला, फैंस बोले ‘राम मिलाई जोड़ी….|

Nayanthara ने शादी के बाद अपने पति को गिफ्ट किया इतने करोड़ का बंगला, ससुराल वालों पर जमकर लुटाया प्यार|