कपिल शर्मा शो पर नेहा कक्कड़ ने खोला अपने पति का ये राज

हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी की है। कल ‘द कपिल शर्मा शो’ में यह जोड़ी शादी के बाद पहली बार पर्दे पर नजर आये। फैंस को भी इस एपिसोड का काफी समय से इंतज़ार था। इन दिनों नेहा क्ककड़ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। वहीं शादी के बाद उनके हनीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया। वहीं अब नेहा कक्कड़ शादी के बाद पहली बार स्क्रीन पर अपने पति रोहनप्रीत के साथ दिखाई देने वाली हैं।

 

 

वही इस समय कपिल शर्मा के शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है। वीडियो में रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कड़ को दिल देकर प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ कपिल शर्मा को बता रही हैं, “मम्मी तो रोहू की दीवानी हैं कहती हैं नेहू से भी ज्यादा अच्छी रोहू की स्माइल है। नेहू मुझे तो रोहू बहुत पसंद है”

कपिल शर्मा शो पर नेहा कक्कड़ ने खोला अपने पति का ये राज

फिलहाल नेहा की बात को काटकर रोहनप्रीत सिंह कहते हैं कि नहीं आपकी स्माइल ज्यादा अच्छी है। फिर रोहनप्रीत सिंह, नेहा कक्कड़ के लिए ‘मिले हो तुम हमको’ गाना गाया। इस क्यूट वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 26 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने दिल्ली के ही एक गुरुद्वारे में शादी की थी।

नेहा और रोहनप्रीत के रोके से लेकर सगाई, मेहंदी, संगीत और हल्दी की फोटो काफी वायरल हुई थी। शादी से पहले नेहा और रोहनप्रीत का सॉन्ग नेहू दा व्याह भी रिलीज हुआ था। जो फैंस ने काफी पसंद किया था। रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा भी काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में ये भी देखने को मिल रहा है कि इस न्यूली वेड कपल को बुला कर ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर शादी की कई रस्में भी कराई गई हैं।