Net-Worth-Of-The-Richest-Youtubers-Of-2024-From-Amit-Bhadana-To-Technical-Guruji

2.अमित भड़ाना

अमित भड़ाना (Amit Bhadana) एक कॉमेडी वीडियो कंटेंट क्रिएटर और मशहूर यूट्यूबर हैंं। उन्होंने 2016 में कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया था। जिसे वह फेसबुक पर अपलोड करते थे। 2017 में उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया और ‘परीक्षा ऐसी हो’ शिक्षक वाला उनका वीडियो वायरल हो गया। उनके 24.5 मिलियन सब्सक्राइबर है। अमित के वीडियो को 2018 के यूट्यूब (Richest Youtubers) ग्लोबल टॉप 10 वीडियो लिस्ट में भी दिखाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित भड़ाना की अनुमानित संपत्ति 53 करोड़ रुपए है।