Net-Worth-Of-The-Richest-Youtubers-Of-2024-From-Amit-Bhadana-To-Technical-Guruji

3.आशीष चंचलानी

यूट्यूब पर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) एक कॉमेडी कंटेंट निर्माता और इनफ्लुएंसर है। आशीष भारत के सबसे सफल यूट्यूबर (Richest Youtubers) में से एक बनकर उभरे हैं। उन्होंने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और इसी पर फोकस करने के लिए अपने पढ़ाई छोड़ दी। आशीष ने टीवी सीरियल प्यार तूने क्या किया से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बॉलीवुड सितारों के साथ भी काम किया है। फिलहाल आशीष के यूट्यूब पर 30 मिलियन सब्सक्राइब है। आशीष की अनुमानित संपत्ति 41 करोड़ रुपए है।