6.टेक्निकल गुरुजी उर्फ गौरव चौधरी
गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary) जो टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) के नाम से फेमस है एक यूट्यूबर है। जो टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो पोस्ट करते हैं। गौरव यूएई बेस्ड यूट्यूबर (Richest Youtubers) है लेकिन वह भारतीय हैं और हिंदी में वीडियो बनाते हैं।उन्होंंने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरुजी शुरू किया था। वर्तमान में उनके 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है गौरव के पास एक फैमिली बिजनेस भी है। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 360 करोड़ रुपए है।