Net-Worth-Of-The-Richest-Youtubers-Of-2024-From-Amit-Bhadana-To-Technical-Guruji

7.कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर

कैरी मिनाटी नाम से मशहूर अजय नागर (Ajay Nagar) फेमस यूट्यूबर (Richest Youtubers),रैपर और स्ट्रीमर है। कैरी मिनाटी को उनके कॉमेडी स्किट वीडियो, रोस्ट वीडियो, गेम-स्ट्रीमिंग वीडियो और रिएक्शन वीडियो के जाना जाता है। उन्हें 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उनके यूट्यूब चैनल पर 41 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। कैरी भारत में टॉप रैकिंग वाले यूट्यूबर है और उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपए बताई जाती है।