Net-Worth-Of-The-Richest-Youtubers-Of-2024-From-Amit-Bhadana-To-Technical-Guruji

8.तन्मय भट्ट

तन्मय भट्ट (Tanmay Bhatt) एक स्टैंडअप कॉमेडियन, पटकथा लेखक हैं, जो अब एक यूट्यूबर (Richest Youtubers) और एक्टर बन गए हैं। तन्मय ने 2013 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल बनाया था। लेकिन अब इसका स्वामित्व सिर्फ उनके पास है। तन्मय के 4.61 मिलियन सब्सक्राइबर है और उनकी कुल संपत्ति 66 करोड़ रुपए आंकी गई है।

9.मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ दिलराज सिंह रावत

‘मिस्टर इंडियन हैकर’ के नाम से फेमस दिलराज सिंह रावत (Dilraj Singh Rawat) दर्शकों को एजुकेशनल कंटेंट प्रदान करते हैं। वह प्रयोगिक यूट्यूब चैनल चलते हैं और इस श्रेणी में भारत के पहले यूट्यूबर (Richest Youtubers) है। उनके वर्तमान में 34 मिलियन सब्सक्राइब हैं। इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 2012 में शुरू किया था दिलराज सिंह रावत की अनुमानित संपत्ति 16 करोड़ रुपए है।

"