10.निशा मधुलिका
निशा मधुलिका (Nisha Madhulika) भारतीय यूट्यूबर (Richest Youtubers) है जो एक कुकिंग चैनल चलाती हैं और अपनी रेसिपी से लोगों का दिल जीत रही हैं। निशा ने 2011 में अपना यूट्यूब करियर शुरू किया था उन्होंने 2007 में इंडियन वेज डिशेज पर एक ब्लॉग लिखना शुरू किया था और अब तक 100 से अधिक रेसिपी लिख चुकी हैंं। उन्होंने 2011 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया और अब उनके 14 मिलियन सब्सक्राइब हैं। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति है 35 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें: WATCH: मैच के दौरान घटी दिल दहला देने वाली घटना, बल्लेबाज ने मारा ऐसा SIX, फैन की फूटी आंख, स्टेडियम में हुआ हंगामा