स्ट्रगल के दिनों में इस मशहूर अभिनेत्री की डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें
स्ट्रगल के दिनों में इस मशहूर अभिनेत्री की डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें

डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अक्सर खबरों में छाई रहती हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी मेहनत के बदौलत बहुत ही कम समय में अपनी खास पहचान बनाई हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए नोरा फतेही (Nora Fatehi)  ने अपनी जीवन में बहुत संघर्ष किया हैं।

आपको यह बात जानकर हैरान होगी की नोरा (Nora Fatehi) अपने स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर भी रह चुकी हैं। जी हां यहीं नहीं बल्कि वह बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री की डांस टीचर भी रह चुकी हैं।

इस अभिनेत्री की डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi

स्ट्रगल के दिनों में इस मशहूर अभिनेत्री की डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें
स्ट्रगल के दिनों में इस मशहूर अभिनेत्री की डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें

दरअसल डांसर और एक्ट्रेस के रूप में मशहूर होने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जिस में स्ट्रीट डांसर थ्रीडी (Street Dancer 3D), बाटला हाउस (Batla House), स्त्री, भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया और सत्यमेव जयते जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए नोरा ने अपने जीवन में बहुत मेहनत की हैं। एक समय पर वह दिशा पटानी (Disha Patani) को डांस की ट्रेनिंग दें चुकी हैं। 

नोरा ने दिशा पटानी को सिखाया डांस

स्ट्रगल के दिनों में इस मशहूर अभिनेत्री की डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें
स्ट्रगल के दिनों में इस मशहूर अभिनेत्री की डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें

खबरों के अनुसार दिशा पटानी (Disha Patani) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने स्ट्रगल के दिनों से ही एक – दूसरे को जानती थी और साथ ही एक अच्छी दोस्त भी हुआ करती थी। नोरा ने दिशा को डांस सिखाया हैं इस बात का खुलासा दिशा के सोशल मीडिया अंकाउट से हुआ था। दरअसल दिशा ने नोरा के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की थी। इस सेल्फी से ही दोनों की पुरानी दोस्ती का भी खुलासा हुआ था। 

दिशा ने नोरा संग सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

स्ट्रगल के दिनों में इस मशहूर अभिनेत्री की डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें
स्ट्रगल के दिनों में इस मशहूर अभिनेत्री की डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें

वहीं इस दिशा (Disha Patani) की शेयर की गई सेल्फी पर कमेंट करते हुए नोरा (Nora Fatehi) ने कहा था कि,

 “थैंक यू बेबी दिशा पटानी इतने प्यारे बेस्ट टीचर गिफ्ट के लिए, तुम्हारी डांस टीचर बनकर खुशी हुई।”

नोरा (Nora Fatehi) ने इस पोस्ट के साथ ही माय फेवरेट स्टूडेंट और बेस्ट स्टूडेंट जैसे हैशटैग भी लगाए थे। बहरहाल नोरा फतेही किड्स डांस रियलटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में जज की भूमिका निभाते हुए नजर आ रही हैं।

 

यह भी पढिये :

ब्रेकअप की खबरों के बीच Tiger Shroff ने Disha Patani के लिए उठाया यह कदम, फैंस भी रह गए हैरान|

Disha Patani ने प्रभास के सीक्रेट का किया खुलासा, एक्टर को पसंद हैं अकेले में यह काम करना

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...