Bollywood: बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) का कैंसर से निधन हो गया है। एक्ट्रेस सर्वाइकल कैंसर की वजह से जिंदगी की जंग हार गई। अचानक आई इस खबर से ना सिर्फ इंडस्ट्री में बल्कि फैंस भी सदमे मे हैं। लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि महज 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं,जिनकी कैंसर की वजह से जान गई है। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से सेलेबस हैं?
इरफान खान
बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस एक्टर इरफान खान (Irfaan Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इरफान खान का भी इसी गंभीर बीमारी से निधन हुआ था। कोलन कैंसर में साल 2020 में एक्टर की जान ले ली थी। एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में माता पसर गया था और उनके फैंस बुरी तरह टूट गए थे।
ऋषि कपूर
बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन से फैंस को झटका लगा था।ऋषि कपूर भी ल्यूकेमिया कैंसर से पीड़ित थे और करीब 2 साल तक उन्होंने इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ी, हालांकि इस बीमारी से वो जीत नहीं पाए और दुनिया छोड़ दी।
फिरोज खान
अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता फिरोज खान (Firoz Khan) इस गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। एक्टर को लंग्स कैंसर था और इस बीमारी के चलते 27 अप्रैल 2009 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि एक्टर ने अपनी जिंदगी के आखिरी पलों को बेंगलुरु में बिताया था।
सुजाता कुमार
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सुजाता कुमार (Sujata Kumar) की मेटास्टिक कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई थी। कई फिल्मों में एक्टिंग कर लोगों के दिलों में उतरने वाली सुजाता कुमार का 4चौथी स्टेज पर जाकर इस खतरनाक बीमारी के बारे में पता लगा था। हालांकि इस बीमारी से उनकी जान नहीं बच सकी और उन्होंने दुनिया को विदा कह दिया।
नरगिस
बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस (Nargis) जो अपने एक्टिंग से शुरू से ही अपने फैंस का दिल जीतने में हमेशा कामयाबी रहीं। एक्ट्रेस को भी इस बीमारी का सामना करना पड़ा था। बता दें नरगिस ने पेनक्रियाटिक कैंसर कैंसर का सामना किया था। साल 1981 में 3 मई को इसी बीमारी से नरगिस ने दुनिया छोड़ दी थी। एक्ट्रेस का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति था।
ये भी पढ़ें: VIDEO: मुनव्वर फारूकी ने मुस्लिम दोस्तों के साथ की पार्टी, बिग बॉस 17 जीतने की खुशी में जमकर लगाए ठुमके