Sara Ali Khan: बॉलीवुड सोशल मीडिया सर्किल में हमेशा एक्टिव रहने वाले ओर और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बीच चल रही खटास इन दिनों सुर्खियों में है। जो दोस्ती कभी पार्टी तस्वीरों और मज़ेदार वीडियोज़ के जरिए दिखती थी, वही अब सोशल मीडिया अनफॉलो और तंज तक पहुंच चुकी है। अब सवाल यही है कि आखिर दोनों के बीच यह लड़ाई कहां से शुरू हुई और सालों पुराने दोस्त एक-दूसरे के खिलाफ क्यों हो गए?
Sara Ali Khan ने ओरी को किया अनफॉलो

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और उनके भाई इब्राहिम अली खान ने कथित तौर पर ओरी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसकी वजह हाल ही में सामने आया ओरी का एक विवादित कमेंट बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने सारा अली खान और अभिनेत्री पलक तिवारी के नाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं, ओरी ने इस टिप्पणी में सारा की मां अमृता सिंह का नाम भी शामिल कर लिया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी तेजी से वायरल हुई और नेटिज़न्स ने ओरी की कड़ी आलोचना करते हुए इसे गैर-ज़रूरी और निजी सीमा लांघने वाला करार दिया।
यह भी पढ़ें: आयुष म्हात्रे vs वैभव सूर्यवंशी कौन हैं ज्यादा अमीर, जानें युवा खिलाड़ियों की नेटवर्थ
इस वजह से किया अनफॉलो
आपको बता दें, ओरी ने कथित तौर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने महिलाओं के “सबसे खराब तीन नाम” बताते हुए एक लिस्ट बनाई। इस वीडियो में ओरी ने सारा, पलक और अमृता जैसे नामों को सबसे ‘खराब’ बताया। खास बात यह है कि ये तीनों नाम इब्राहिम अली खान से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। सारा इब्राहिम की सगी बहन हैं, अमृता उनकी मां हैं, जबकि पलक तिवारी के साथ इब्राहिम की काफी अच्छी दोस्ती मानी जाती है। दोनों को कई बार एक-साथ देखा गया है और उनकी डेटिंग की अफवाहें भी सामने आती रही हैं। ऐसे में ओरी की यह टिप्पणी निजी दायरे में दखल देने वाली मानी गई, जो कथित तौर पर इब्राहिम और सारा (Sara Ali Khan) को पसंद नहीं आई। इसी वजह से दोनों ने ओरी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया, ऐसा माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: World Cup 2026 से पाकिस्तान का पत्ता साफ? भारत के ग्रुप को जॉइन करेगी ये सरप्राइज टीम
