Tmkoc कि 'सोनू' आई विवादों के घेरे में, एक्ट्रेस पलक सिंधवानी को मिलने वाला है नोटिस, शो से जल्द कट सकता है पत्ता

Palak Sindhwani : तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी सालों से दर्शकों के मनोरंजन कि जिम्मेदारी उठा रहा है. शो में से कई प्रसिद्ध कलाकार चले गए हो लेकिन नए कलाकार भी इस शो के रंग में रंग चुके हैं. और उन्हें भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं शो में से अब नई खबर सामने आ रही हैं. जिससे कि फैन्स को झटका दिलाने वाला हैं. टीवी के डेब्यू सीरियल ‘तारक मेहता का चश्मा’ ने दर्शकों के दिल-दिमाग पर कब्ज़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

TMKOC के शो फिर से आया सुर्ख़ियों में

Palak Sindhwani

‘तारक मेहता का चश्मा’ की कहानी के साथ-साथ इसके हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. यूं तो यह हर एक कलाकार की चर्चा में रहता है, लेकिन एक किरदार ने चर्चा बटोर रही हैं. दरअसल शो में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) के लिए नई मुसीबत सामने आई हैं.

पलक सिंधवानी को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने तीसरी पार्टी से हाथ मिला लिया हैं. जिससे कि उन्होंने शो की शर्तों का उल्लंघन किया है. खबर में ये भी था कि असित मोदी की टीम पलक सिंधवानी के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकती हैं. लेकिन अब इस मामले पर खुद पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) ने चुप्पी तोड़ी है.

शो में सोनू बनी पलक के लिए आई बुरी खबर

Palak Sindhwani

खुद एक्ट्रेस (Palak Sindhwani) ने भी उन विचारधारा को पूरी तरह से ‘बकवास’ बताया, साथ ही इन अफवाहों के लिए वह भी नाराज नजर आईं. पलक सिंधवानी ने कहा, ‘यह पूरी तरह से आधारहीन और बकवास है. वो लोग बिना मेरी साइड जाने बिना किसी के लिए ऐसी चीजें कैसे लिख सकते है. अन्य कलाकार भी विज्ञापन करते हैं. ऐसे मेरे और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ ऐसा भी नहीं हुआ है.’ ऐसी खबरें हैं कि इसमें सोनू की मुख्य भूमिका वाली अभिनेत्री पलक प्रोडक्शन को लेकर चर्चा में हैं.

प्रोडक्शन हाउस भेजने जा रहा है पलक को नोटिस

Palak Sindhwani

रिपोर्ट के अनुसार साक्ष्य से पता चलता है कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन कि महत्वपूर्ण शर्तों का उल्लंघन किया है. जिससे उनके साथी, शो कंपनी और प्रसारण मंच को काफी नुकसान होगा. रिपोर्ट ने आगे बताया कि कानूनी नोटिस पलक (Palak Sindhwani) को भेजा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि उनकी वजह से शो काफी प्रभावित हुआ है. एक्ट्रेस को पहले नोटिस के बाद प्रोडक्शन हाउस के इस कदम पर विचार किया जा रहा है. ‘तारक मेहता का चश्मा’ में किरदार वाली अभिनेत्री पलक चार साल पहले इस शो में शामिल हुई थीं और सबसे पहले निधि भानुशाली रोल कर रही थीं.

प्रोडक्शन कि शर्तों को तोड़ने के लिए मिलेगा नोटिस

Palak Sindhwani

बता दें शो में उन्होंने (Palak Sindhwani) दर्शकों का दिल जीत लिया है और शो के दर्शकों के साथ एक मजबूत रिश्ता भी बना लिया है. बता दें कि पलक ने अपने को-एक्टर्स, खासकर अपने ऑनस्क्रीन माता-पिता, सोनालिका और मंदार के साथ अच्छे रिश्ते बनाए हैं. पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई फोटोज शेयर करती रहती हैं. तारक मेहता फैम पलक (Palak Sindhwani) का हॉट अवतार किसी को भी उनके अदाओं का दीवाना बना सकता है.

पिछले चार सालों से पलक निभा रही सोनू का किरदार

Palak Sindhwani

‘तारक मेहता का चश्मा’ भारतीय टेलीविजन पर अब तक का सबसे लंबे समय तक चलने वाला शोज में से एक है. 16 साल से चले आ रहे (Palak Sindhwani) इस शो ने हाल ही में 16 साल सेलिब्रेट किए गए हैं. स्टारकास्ट ने शो के सेट पर खास तरीकों से जश्न मनाया. बता शो में दिलीप जोशी, मंदार चंदवाडकर, मुनमुन डॉक्टर्स, सुनैना फौजदार और सोनालिका जोशी जैसे लोगों ने खूब दिल जीता है.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली के बाद IPL का सबसे अनलकी है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए भी बन चुका है पन्नौती