Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने दौर में अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में रहती थी. वहीं, अब वह अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. कभी वह पैपराजी पर गुस्सा करती हुई दिखाई देती है, तो किसी मौके पर उन्हें डांटती. इस वजह से जया को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद वेटरन एक्ट्रेस अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है. दरअसल, हाल ही में जया बच्चन (Jaya Bachchan) का इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस पैपराजी पर जमकर गुस्सा कर रही हैं.
पैपराजी से क्या बोलीं Jaya Bachchan?
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी बेटी श्वेता के साथ दिखाई दें रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस जब अपनी बेटी के साथ इंवेट से बाहर निकलती है तो, पहले से मौजूद पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगते हैं. यहां तक तो सब ठीक था. लेकिन जब पैपराजी रिकॉर्ड करते वक्त कुछ कमेंट्स पास करते हैं तो जया बच्चन गुस्से से भड़क उठतीं हैं. वह कहती हैं कि, ‘चुप रहो, मुंह बंद रखो, फोटो लो, खत्म. आप लोग फोटो लो लेकिन बदतमीजी मत करो, कमेंट्स करते रहते हैं.’ वहीं, यूजर्स भी वीडियो देखने के बाद काफी हैरान हैं और पैपराजी पर भी गुस्सा कर रहे हैं.
जया बच्चन कई बार कर चुकी हैं गुस्सा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने पहली दफा गुस्सा नहीं किया है. इससे पहले भी पैपराजी पर भड़कते हुए उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं. जिन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जया बच्चन को भला-बुरा बोलते हैं. हालांकि जया इस बात की फिक्र नहीं करती हैं, और बिदास अंदाज में बोलती हैं. फिलहाल, यूजर्स वीडियो में पैपराजी पर भी गुस्सा कर रहे हैं और सेलेब्स की पर्सनल लाइफ में दखल देने को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं.
किन फिल्मों में जया बच्चन ने किया काम?
ये भी पढ़िये : जया बच्चन के गुस्से का शिकार हुए भोजपुरी स्टार निरहुआ, एक्ट्रेस ने बरसा दी लाठी
